SAIL Strike 2024: बीएसपी कर्मचारियों ने मरौदा गेट पर डाला डेरा, प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी

  • संयुक्त यूनियन ने  मरोदा गेट पर किया प्रदर्शन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारियों का 84 महीने बाद भी वेतन समझौता नहीं होने से नाराज संयुक्त ट्रेड यूनियन ने शुक्रवार को मरोदा गेट पर  प्रदर्शन किया। पंपलेट बांटकर नियमित कर्मियों एवं ठेका श्रमिकों से हड़ताल में शामिल होने की अपील की।

ये खबर भी पढ़ें :  Corona News: BSP कर्मी समेत 4 कोरोना मरीज सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती, आप हो जाइए सतर्क

इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस, एक्टू, लोईमू, इस्पात श्रमिक मंच एवं स्टील वर्कर्स यूनियन (Steel Workers Union) के सैकड़ों पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक प्रदर्शन किए एवं पंपलेट बांटकर 29 एवं 30 जनवरी की हड़ताल को सफल बनाने की अपील की।

ये खबर भी पढ़ें :  बालाजी नगर, दुर्गा मंदिर वार्ड और छावनी क्षेत्र के लोगों से मिले विधायक देवेंद्र, मतदाताओं का जताया आभार

मरोदा गेट पर कर्मियों एवं ठेका श्रमिकों को संबोधित करते हुए यूनियन नेताओं ने कहा कि सेल प्रबंधन को यह मालूम था कि 3 से 5 जनवरी तक एचएमएस का नागपुर में अधिवेशन है, उसके बाद भी सेल प्रबंधन ने एनजेसीएस मीटिंग 4 जनवरी को रखकर यूनियनों की एकता को तोड़ने का प्रयास किया।

ये खबर भी पढ़ें :  Big News: लोकसभा चुनाव की तैयारी में छत्तीसगढ़ BJP, देखिए क्या है सरकार का प्लान

प्रबंधन इस बैठक को दो दिन बढ़ा सकता था। 4 जनवरी की एनजेसीएस मीटिंग स्थगित होने के बाद प्रबंधन ने अभी तक कोई मीटिंग की तारीख निश्चित नहीं किया है। इससे यह लगता है कि प्रबंधन वेज रिवीजन के प्रति गंभीर नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें :  CM  विष्णु देव का बड़ा तोहफा, सुंदर और विकसित जशपुर बनाने तैयार होगा मास्टर प्लान

यूनियन नेताओं (Union Leaders) ने कहा कि सेल कर्मियों (SAIL Employees) का 39 महीने का एरियर्स, हाउस रेंट अलाउंस, नाइट शिफ्ट एलाउंस पर कोई फैसला नहीं हो रहा है। ठेका श्रमिकों का अभी तक वेज रिवीजन नहीं हुआ है। सेल प्रबंधन ग्रेच्युटी पर मनमाने तरीके से सीलिंग लगाकर कर्मचारियों को भारी नुकसान कर दिया है। केंद्रीय यूनियन नेताओं के विरोध के बावजूद मनमाने तरीके से सेल कर्मियों के खाते में मात्र 23000 बोनस डाल दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Board Exam 2024: 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से और 10वीं की 2 मार्च से

एमओयू होने के 2 वर्ष बाद भी वेतन समझौता नहीं हुआ है। सेल प्रबंधन के तानाशाही रवैया के खिलाफ  ट्रेड यूनियनों ने एकजुट होकर 29 एवं 30 जनवरी को सेल की सभी इकाइयों में हड़ताल करने का निर्णय लिया है।