कर्मचारी यूनियन एचएमएस का कहना है संजव वढावकर ने 18 अप्रैल को दिल्ली में डायरेक्टर पर्सनल से मुलाकात की थी, ताकि जल्द से जल्द एनजेसीएस की बैठक बुलाकर मामले को हल किया जाए। लेकिन, बैठक को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुआ।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों के लिए बड़ा झटका है। कुछ समय के लिए उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है। वेज एग्रीमेंट को फाइनल करने के लिए फिलहाल, फुल एनजेसीएस की मीटिंग नहीं होने जा रही है। सेल प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि मीटिंग बुलाना संभव नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: EPFO की नोटिस ने बढ़ाया SAIL का टेंशन, तैयार रखिए डाक्यूमेंट
दो यूनियनों ने एमओयू पर साइन नहीं किया है। जबतक पांचों यूनियन से एनजेसीएस सदस्य साइन करने को राजी नहीं होते हैं, तब तक मीटिंग बुलाना मुश्किल है।
सेल प्रबंधन की इस बात को लेकर नया बवाल शुरू हो गया है। एचएमएस से नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस सदस्य संजव वढावकर और सेल के डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह के बीच हुई बातचीत ने कर्मचारियों की धड़कन बढ़ा दिया है।
कर्मचारी यूनियन एचएमएस का कहना है संजव वढावकर ने 18 अप्रैल को दिल्ली में डायरेक्टर पर्सनल से मुलाकात की थी, ताकि जल्द से जल्द एनजेसीएस की बैठक बुलाकर मामले को हल किया जाए। लेकिन, बैठक को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुआ।
तीन दिन पूर्व फोन पर ही संजय वढावकर ने केके सिंह से बातचीत की। इस दौरान प्रबंधन की ओर से कहा गया कि एमओयू पर तीन यूनियनों ने ही साइन किया है, जबकि 2 ने विरोध किया है। दोनों यूनियनों का साथ मिल जाए तो एक साथ फुल एनजेसीएस की मीटिंग बुला ली जाएगी।
यह सुनते ही एचएमएस नेता ने कहा कि यह बात पहले ही बताना था। अगर, यही समस्या आने वाली थी तो तीन यूनियनों इंटक, एचएमएस, एटक को लेकर साइन क्यों किया गया। जब साइन किया जा चुका है तो अब फाइनल भी उसी फॉर्मेट पर किया जाए।
एचएमएस के राजेंद्र सिंह और प्रमोद कुमार मिश्र ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि सेल प्रबंधन अपनी बातों से अब पलट रहा है। रेगुलर कर्मचारियों के वेज एग्रीमेंट को लेकर मीटिंग में देरी की बात की जा रही है। ठेका मजदूरों की मीटिंग बुलाने की तैयारी है। इस घटनाक्रम की जानकारी इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर जी. संजीवा रेड्डी को भी दे दी गई है।