Suchnaji

इलेक्टोरल बांड पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार खाने वाला SBI पहुंचा इंटक कार्यालय, दी कॉरपोरेट सैलेरी अकाउंट की जानकारी

इलेक्टोरल बांड पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार खाने वाला SBI पहुंचा इंटक कार्यालय, दी कॉरपोरेट सैलेरी अकाउंट की जानकारी

इंटक ने कहा-बीएसपी प्रबंधन  की लापरवाही से आश्रित परिवार को लाखों का नुकसान। 

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इलेक्टोरल बांड पर सुप्रीम कोर्ट से फटकार खाने वाला एसबीआई इस वक्त काफी सुर्खियों में है। एसबीआई भिलाई स्टील प्लांट ब्रांच के अधिकारी पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक कार्यालय पहुंचे। यहां कॉरपोरेट सैलेरी अकाउंट की जानकारी दी।
स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक के सेक्टर 4 स्थित कार्यालय में एसबीआई के अधिकारियों ने बीएसपी कर्मियों के सैलरी अकाउंट  पर 3 लाख से 50 लाख रु तक दुर्घटना बीमा होने की जानकारी दी।
साथ ही एसबीआई की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया l इंटक नेताओं ने बीएसपी प्रबंधन द्वारा एसबीआई के साथ कॉरपोरेट सैलेरी अकाउंट के लिए हुए एमओयू की जानकारी संयंत्र कर्मियों को न देने पर नाराजगी व्यक्त की एवं कहा कि इससे हमारे कर्मचारी एवं आश्रित परिवारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक के सेक्टर 3 स्थित कार्यालय में एसबीआई के अधिकारी प्रभाकर कुमार एवं डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने पहुंच कर यूनियन नेताओं को स्टेट बैंक मे संयंत्र कर्मियों के सैलरी अकाउंट पर मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी दी l

जानिए बैंक कर्मचारी ने बीएसपी कर्मचारियों को क्या-क्या जानकारी दी

उन्होंने बताया कि हर उस संयंत्र कर्मचारी का 3 लाख से 50 लाख तक का दुर्घटना बीमा है, जिसका सैलरी एसबीआई में आता है। उन्होंने यह भी बताया कि 2018 में प्लांट में हुए आगजनी की घटना में जान गवाने वाले  जिन संयंत्र कर्मियों का अकाउंट एसबीआई में था उन्हें इस बीमा का लाभ दिया गया।
एसबीआई अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एसबीआई मे कर्मचारी के सैलरी के रूप में आने वाली राशि के अनुसार  उसका वर्गीकरण रोडियम प्लेटटिनम डायमंड गोल्ड एवं सिल्वर कैटेगरी में किया गया है किसी तरह की दुर्घटना में मृत्यु होने पर खाता धारक के आश्रित को उसके अकाउंट कैटेगरी के हिसाब से 3 लाख से 50 लाख रुपए तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा है।
इसी तरह हवाई दुर्घटना में 60 लाख से 2 करोड़ तक का बीमा है l एसबीआई में सैलरी अकाउंट धारक के पूरे परिवार को “एसबीआई रिश्ते” स्कीम के तहत 5 लाख रु तक पर्सनल दुर्घटना बीमा कवर रहेगा साथ ही कई सुविधाएं होने की भी जानकारी दी l
अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि  कॉरपोरेट सैलेरी अकाउंट होल्डर को 25000 से 5 लाख तक की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी मिलेगी, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति एक फॉर्म भरकर अपने 2 महीने के सैलरी के बराबर की राशि ले सकता है एवं उसे किस्तों में 6 महीने के भीतर जमा कर सकता है l इसके साथ ही एयरपोर्ट में लॉन्ज सुविधा मूवी टिकट लाकर रेंट में छूट सहित विभिन्न वेरिएंट के क्रेडिट कार्ड की भी जानकारी दी। 
एसबीआई के अधिकारियों पर नाराजगी
वहां उपस्थित इंटक पदाधिकारियों ने एसबीआई के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बीएसपी कर्मचारी के सैलरी अकाउंट पर इतनी सुविधाएं हैं तो बैंक की तरफ से इससे पहले खाता धारक को क्यों नहीं बताया गया।
यूनियन ने बीएसपी प्रबंधन पर भी आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि संयंत्र कर्मचारी के अकाउंट को फाइनेंस डिपार्टमेंट द्वारा  कॉरपोरेट सैलेरी अकाउंट में कन्वर्ट कराया गया तो इसके तहत मिलने वाले सुविधाओं की  जानकारी संयंत्र कर्मियों को क्यों नहीं दी गई। जानकारी के अभाव में कर्मचारी एवं उसका परिवार  मिलने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाया।

यूनियन के ये पदाधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा, अतिरिक्त महासचिव शेखर कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार किचलू, राजाराम पांडे, रमेश कुमार तिवारी, अजय कुमार मार्टिन, उप महासचिव शिव शंकर सिंह, सी पी वर्मा, विपिन बिहारी मिश्रा, अनिमेष पसीने, रमाशंकर सिंह, जयंत बराते, जीके अग्रवाल, राजकुमार, जी आर सुमन, के रमन मूर्ति सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।