Suchnaji

SEFI चेयरमैन व NCOA के कार्यकारी अध्यक्ष एनके बंछोर के पास अचानक पहुंचे BSP SC-ST एसोसिएशन के पदाधिकारी, पढ़िए डिटेल

SEFI चेयरमैन व NCOA के कार्यकारी अध्यक्ष एनके बंछोर के पास अचानक पहुंचे BSP SC-ST एसोसिएशन के पदाधिकारी, पढ़िए डिटेल

एनके बंछोर का निर्वाचित होना न सिर्फ भिलाई अपितु समस्त छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गर्व का विषय है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी के चेयरमैन व बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके बंछोर का स्वागत किया गया है। सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन एनसीओ-नेशनल कनफेडरेशन आफ ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नवनिर्वाचित होने पर भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुष्प कुछ भेंट कर हार्दिक बधाइयां दी।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : Modi सरकार बनते ही Pension Ministry हरकत में, पेंशनभोगियों के लिए बड़े फैसले

प्रतिनिधि मंडल में भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार रात्रे, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन राणा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार एवं अन्य वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन को लेकर EPFO-सरकार पर भयंकर गुस्साखुद को भिखारी से गैर-गुजरे बोल गए पेंशनभोगी

इस अवसर पर एससी-एसटी एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि एनसीओए भारत सरकार के अंतर्गत समस्त सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करता है। जिनके कार्यकारी अध्यक्ष हमारे भिलाई के सर्वप्रिय अधिकारी एवं मार्गदर्शक एनके बंछोर का निर्वाचित होना न सिर्फ भिलाई अपितु समस्त छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गर्व का विषय है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन: BJP 400 पार की जगह 240 सीट पाईविधानसभा चुनाव में अब 7500 पेंशन की लड़ाई

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117