Suchnaji

SC, ST कोचिंग: भिलाई अम्बेडकर भवन में कीजिए रेलवे, बैकिंग,व्यापम की फ्री कोचिंग

SC, ST कोचिंग: भिलाई अम्बेडकर भवन में कीजिए रेलवे, बैकिंग,व्यापम की फ्री कोचिंग
  • भिलाई के अम्बेडकर भवन में विशेष सचिव आवास एवं पर्यावरण, आबकारी आयुक्त छःग: शासन महादेव कावरे कोचिंग का शुभारंभ करेंगे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एसी/एसटी एसोसिएशन (Bhilai Steel Plant SC / ST Association) ने बड़ा फैसला लिया है। 9 सितंबर से ही नि:शूल्क एससी/एसटी कोचिंग शुरू कर दी गई है। बच्चों को पढ़ाई का बेहतर अवसर मिल सके, इसके लिए एसोसिएशन (Associeation) ने फ्री कोचिंग (Free Coaching) की व्यवस्था की है।

BSP OA Election: महासचिव पद पर परविंदर सिंह ने 1232 वोट से श्रीनिवास को हराया, ओए पर दोबारा पूरी कमेटी काबिज

AD DESCRIPTION

एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनिल रामटेके (Suneel Ramteke), एल. उमाकांत (L Umakant)-पूर्व जीएम व संयोजक एएफइ भिलाई ने रूपरेखा तैयार की है। एसी/एसटी छात्र छात्राओं (SC/ST Students) द्वारा रेलवे (Railway), बैकिंग (Banking), व्यापमं (Vyapam) जैसे कंपटीशन इग्जाम (Competition Exam), डिस्कशन के लिए प्रोफेशनल टीचिंग (Professional Teaching) नि:शुल्क कोचिंग पर पूर्ण तैयारी पर विचार विमर्श के बाद व्यापक तैयारी की  गई है। इसकी जिम्मेदारी सतोष ठाकुर-जोनल सेक्रेटरी को दी गई है।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक: भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 में खेल और खिलाड़ियों का समागम

कोचिंग का उद्घाटन शनिवार दोपहर 2 बजे डाक्टर बाबा साहेब अम्बेडकर भवन (Dr. Baba Saheb Ambedkar Bhvan) के हाल में किया जाएगा। कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Management) सहित प्रशासनिक अधिकारियों की प्रमुख उपस्थिति रहेगी। मुख्य अतिथि महादेव कावरे (विशेष सचिव आवास एवं पर्यावरण, आबकारी आयुक्त छःग: शासन) हैं। विशिष्ट जेएन. ठाकुर (महाप्रबंधक आई.आर, भिलाई इस्पात संयंत्र), रोहित कुमार हरित (वारिष्ठ प्रबंधक, भिलाई इस्पात संयंत्र), विश्वास मेश्राम (पूर्व एडिशनल कलेक्टर, छःग:) आदि शामिल होंगे। अध्यक्ष सुनील रामटेके का कहना है कि प्रतियोगी तैयारी के लिए भिलाई-दुर्ग के एससी/एसटी छात्र छात्राओं को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।

नवरात्रि 2023: अयोध्या से पहले भिलाई के सेक्टर-7 में बन जाएगा राम मंदिर

एससी/एसटी वर्ग के विकास के लिए समय-समय पर राज्य स्तर पर कार्यरत प्रोफेशनल (Professional) के रूप में प्रशिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही भिलाई/दुर्ग (Bhilai / Durg) की एससी-एसटी वर्गों के सभी  सामाजिक संस्था प्रमुख से भी भागीदारी के लिए संपर्क किया जाएगा।

मन सिंह के क्षेत्र में भरोसे का सम्मेलन: मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम भूपेश बघेल ने 355 करोड़ की दी सौगात