- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को भारतीय कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत शामिल किया गया था।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के नए डायरेक्टर इंचार्ज की तलाश शुरू हो गई है। निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता अप्रैल में रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले ही लोक उद्दम चयन बोर्ड ने विज्ञापन जारी कर दिया है। 1 मई से नया कार्यकाल शुरू होगा।
ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन के उपाध्यक्ष बने कोमल प्रसाद
पीईएसबी के अनुसार आवेदकों द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11.02.2025 को दोपहर 03:00 बजे तक है। नोडल अधिकारियों द्वारा पीईएसबी को आवेदन अग्रेषित करने की अंतिम तिथि 20.02.2025 को दोपहर 03:00 बजे तक है।
निर्धारित तिथि के बाद किसी भी परिस्थिति में कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधूरे आवेदन और निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों को अस्वीकार कर दिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: BSP-BSL हादसे, मौत का जिक्र अधिकारियों के ACR में कराइए SAIL चेयरमैन साहब: BAKS
बता दें कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) को भारतीय कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत शामिल किया गया था, जिसका उद्देश्य लौह और इस्पात तथा संबंधित इनपुट उद्योगों के एकीकृत और कुशल विकास की योजना बनाना, उसे बढ़ावा देना और व्यवस्थित करना था।
“सार्वजनिक क्षेत्र की लौह और इस्पात कंपनियां (पुनर्गठन और विविध प्रावधान) अधिनियम, 1978” को सभी सार्वजनिक क्षेत्र के एकीकृत संयंत्रों को एक एकीकृत कंपनी यानी सेल के समग्र नियंत्रण में लाने के उद्देश्य से अधिनियमित किया गया था, जिसे एक अभिन्न इस्पात परिसर के रूप में कार्य करना है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट खाली न कराए आवास, सेल दुर्गापुर के तर्ज पर लाइसेंस पर दीजिए मकान
भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के प्रभारी निदेशक निदेशक मंडल के सदस्य हैं और अध्यक्ष को रिपोर्ट करते हैं। वह भिलाई स्टील प्लांट के समग्र प्रभारी हैं और कुशल संचालन के लिए जिम्मेदार होते हैं। वर्तमान डीआइसी अनिर्बान दासगुप्ता के पास इस्को बर्नपुर और दुर्गापुर स्टील प्लांट का अतिरिक्त चार्ज है। इनका 5 साल का कार्यकाल जनवरी में ही पूरा हो रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: एनएमडीसी स्टील लिमिटेड को मिला बड़ा सर्टिफिकेट