- एसईसीएल प्रबंधन ने प्रस्तावित हड़ताल न करने की श्रम संघ प्रतिनिधियों से की अपील।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड-एसईसीएल (South Eastern Coalfields Limited-SECL) संचालन समिति की बैठक रायपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा की गई। बैठक में एसईसीएल निदेशक मण्डल से निदेशक तकनीकी (संचालन) एसके पाल, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक (योजना/परियोजना) एसएन कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या एवं एसईसीएल संचालन समिति से हरिद्वार सिंह (एटक), मजरुल हक अंसारी (बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमसी), वी.एम. मनोहर (सीटू), एके. पांडे (सीएमओएआई) एवं विभिन्न विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
SECL के CMD डाक्टर प्रेम सागर को मिला MGMI एक्सीलेंस अवार्ड, पुस्तकालय को दान की पुरस्कार राशि
बैठक के आरंभ में कोल इण्डिया कार्पोरेट (Coal India Corporate) गीत बजाया गया व कार्य के दौरान दिवंगत श्रमवीरों को मौन श्रद्धांजली दी गई। सभी सदस्यों दवारा सुरक्षा शपथ ली गई। एसईसीएल संचालन समिति (SECL Steering Committee ) की बैठक के कार्यवृत का पुष्टिकरण एवं बैठक में लिए गए निर्णयों के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही उत्पादन व उत्पादकता, सुरक्षा, सीआईएल द्वारा जारी आश्रित रोजगार एवं स्थानांतरण के एसओपी से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की गई।
BSL News: कब्जेदारों की हरकतों से शर्मसार हो रहा परिवार, गैस कटर से काटने पड़ रहे लॉक, सामान जब्त
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सीएमडी डॉ मिश्रा (Dr Mishra) ने कहा कि संवेदनशील और संवादशील प्रबंधन हमारे कार्यसंचालन का आधार है और यह हमारी प्राथमिकता भी है। विदित हो कि एसईसीएल प्रबंधन (SECL Management) द्वारा भूविस्थापितों को हितों के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
पिछले वित्तीय वर्ष में एसईसीएल (SECL) द्वारा रिकॉर्ड 704 भू-स्वामियों को रोजगार प्रदान किया गया है, जोकि कंपनी के इतिहास में सबसे ज़्यादा है। इस वित्तीय वर्ष में भी अप्रैल से जुलाई तक की अवधि में 250 से अधिक परियोजना प्रभावितों को रोजगार स्वीकृति दे दी गयी है। ज्यादा से ज्यादा भूमि अधिग्रहण के प्रकरणों के निस्तारण हेतु द्रुत गति से कार्य किया जा रहा है।
SAIL Bonus: बोकारो स्टील प्लांट में प्रदर्शन, नए फार्मूला से कोल इंडिया के तर्ज़ चाहिए बोनस
बैठक के अंत में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक मण्डल, एवं संचालन समिति के सदस्यों द्वारा निदेशक तकनीकी (संचालन) एसके पाल का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। ज्ञात हो कि श्री पाल इसी महीने कंपनी की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।