शाहरुख खान की ‘रईस’ पत्नी Mahira Khan ने कर ली शादी, पढ़िए कौन है नया पति

  • 2007 में माहिर खान ने अली अस्करी से शादी की थी, जो 2015 में टूट गई। माहिरा और उनके पूर्व पति का एक 13 वर्षीय बेटा अज़लान है।

अज़मत अली, भिलाई। शाहरुख खान की ऑन स्क्रीन पत्नी माहिर खान (Mahira Khan) ने शादी कर ली है। तमाम अटकलों पर विराम लग गया है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Pakistani Actress) माहिरा की शादी का वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई वीडियो को देख रहा और बधाई दे रहा है।

GARGI STORE

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार जनसंपर्क विभाग का कायाकल्प, सीएम से मिला अधिकारी संघ

इसी के साथ ही शाहरुख खान की मूवी रईस (Raees) एक बार फिर चर्चा में आ गई है। फिल्म के डायलाग और माहिरा की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। वहीं, माहिरा खान के बारे में जानने और शादी से जुड़ी जानकारी के लिए लोग सर्च भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर #MahiraKhan ट्रेंड कर रहा है। माहिरा की दूसरी शादी और पति को लेकर प्रशंसक जमकर कमेंट कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला Behavior Intervention में अवॉर्ड

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मूवी रईस में पत्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस माहिरा खान ने करीबी दोस्त सलीम करीम से शादी कर ली है। पाकिस्तानी सुपरस्टार और मशहूर अदाकारा माहिरा खान का निकाह संडे को हुआ। यह निकाह कहां हुआ, इसकी विस्तृत जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। वीडियो वायरल होने से प्रशंसकों को पता चला कि माहिरा का निकाह हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें: CG Elections 2023: विधानसभा चुनाव की कमान संभालने को पुलिस तैयार, वरिष्ठ पुलिस अफसरों को मिला मंत्र

कराची के रहने वाले सलीम करीम एक व्यवसायी हैं। वायरल वीडियो में माहिरा अपने जीवनसाथी के पास जाते समय हुए और चेहरे पर मुस्कान के साथ गले लगते हुए दिख रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें: 6 कोयला खदानों की लग गई बोली, कोयला मंत्रालय ने किया एमओयू साइन

पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 38 वर्षीय माहिरा दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गईं हैं। शादी का वीडियो माहिरा खान का अकाउंट संभालने वाले और फोटोग्राफर ने सोशल मीडिया पर साझा किया। टीम के दोनों सदस्यों ने समारोह की झलकियां इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant ने बनाया दुर्गापुर स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस टैप होल का कूलिंग प्लेट, 6 महीने का बचाया समय

माहिरा की सुपरहिट फिल्मों में …जो बोल, मंटो, एक्टर इन लॉ, रईस, वर्ना और 7 दिन मोहब्बत काफी सुर्खियों में रही है। बताया जा रहा है कि 2007 में माहिर खान ने अली अस्करी से शादी की थी, जो 2015 में टूट गई। माहिरा और उनके पूर्व पति का एक 13 वर्षीय बेटा अज़लान है।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant की जमीन पर बन रहा था शराब का ठेका, ध्वस्त करने पहुंचे GM एके सिंह समेत 5 गार्ड पथराव में जख्मी