Share Market News: मालामाल करने वाले ये हैं शेयर, पढ़िए स्टोरी

  • टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technology) और गांधार ऑयल (Gandhaar Oil) के बाद अब पेन बनाने वाली टॉप कंपनी फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज (Flair Writing Industries) ने भी दस्तक दे दिया है।

नए साल में शेयर मार्केट (Share Market) का क्या रुझान रहने वाला है। इस वक्त कौन सा शेयर अच्छा मुनाफा दे रहा है। इस न्यूज में आप स्टाक मार्केट की नब्ज को टटोल सकते हैं। फिलहाल, निफ्टी की बात की जाए तो अच्छा संकेत मिल रहा है। ऑलटाइम हाई है।

ये खबर भी पढ़ें : Share,Stock Price अपडेट: Steel Authority Of India Ltd, टाटा, अडानी,  JSW के शेयर भाव की अच्छी सुबह

साल 2024 में इसमें और इजाफा होने का संकेत मिल रहा है। संभावना जताई जा रही है कि बाजार की रफ्तार बढ़ सकती है, क्योंकि ब्रोकरेजेज ने पॉजिटिव आउटलुक दिया है।

वहीं, टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technology) और गांधार ऑयल (Gandhaar Oil)  के बाद अब पेन बनाने वाली टॉप कंपनी फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज ने भी दस्तक दे दिया है। शेयर मार्केट में लिस्टिंग होते ही निवेशकों को चेहरा खिला दिया है। मुनाफे का संकेत मिलना शुरू हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें :भिलाई स्टील प्लांट के SMS-3 से अच्छी खबर, बढ़ा उत्पादन और लागत कम

Tata Group के Stock की बात की जाए तो इस वक्त बेहतरीन फायदे का सौदा बताया जा रहा है। स्‍टॉक लंबी छलांग लगाएंगे। 5 साल में 250% रिटर्न मिल चुका है। अब आगे और बेहतरीन रिजल्ट दिख सकता है।

बताया जा रहा है कि टाटा पावर का बिजनेस आउटलुक दमदार है। आने वाले 4 साल में कंपनी का नेट प्रॉफिट डबल हो सकता है। निश्चित रूप से शेयर बाजार में पकड़ रखने वाले इस मौके को हाथ से जाने नहीं देंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant में  Accident, मजदूर चपेट में, हाथ-पैर में गंभीर चोट

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township News: रुआबांधा में सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली रहेगी गुल

Tata Group की पावर सेक्‍टर की कंपनी टाटा पावर (Tata Power Company) का स्‍टॉक एनॉलिस्‍ट मीट के बाद ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग की रडार पर आया है।

Stock Market Outlook 2024 को लेकर काफी संभावनाओं के द्वार खुलते दिख रहे हैं। बाजार में लौटी रिकवरी में स्मॉलकैप इंडेक्स ने जबरदस्त परफॉर्मेंस किया है। स्मॉलकैप इंडेक्स 15 सितंबर से अब तक 10% चढ़ चुका है। दूसरी ओर मिडकैप इंडेक्स 5% बढ़ा, लेकिन बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली से निफ्टी बैंक इंडेक्स 3% तक फिसल गया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के 65 कर्मचारी-अधिकारी एक साथ रिटायर

शेयर बाजार 2023 में काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। जियो-पॉलिटिकल टेंशन, महंगाई और ब्याज दरों पर केंद्रीय बैंकों के एक्शन से बाजार की चाल पर असर देखने को मिला।  निफ्टी ने 1 दिसंबर को 20228 का लेवल टच करके ऑलटाइम हाई बनाया है।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant से बड़ी खबर,  SAIL में पहली बार लगेगा ये नया आक्सीजन प्लांट,  MoU साइन