जिंदा है बोकारो से एनजेसीएस तक अनिरूद्ध के संघर्षों की निशानी

  • बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के महामंत्री, एनजेसीएस सदस्य, ऑल इंडिया स्टील वर्कर्स फेडरेशन के महामंत्री तथा एटक के राष्ट्रीय जनरल काउंसिल तक योगदान दिया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारोबोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक ने श्रमिक नेता अनिरूद्ध की छठी पुण्यतिथि यूनियन कार्यालय सेक्टर 3 में संकल्प सभा के रूप में मनाई, जिसकी अधयक्षता गोपाल ठाकुर ने की। संघर्षों को याद किया गया। इस अवसर पर यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि अनिरुद्ध एक संघर्षशील मजदूरों के नेता थे तथा मजदूरों के हक और हुकूक के लिए अंतिम दम तक लड़ते रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant और खदान के विजिलेंस अफसरों का तबादला, हैप्पी स्ट्रीट पर लूट का शिकार होने वाले सीएंडआइटी के DGM अब विजिलेंस में

उन्होंने बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के महामंत्री, एनजेसीएस सदस्य, ऑल इंडिया स्टील वर्कर्स फेडरेशन के महामंत्री तथा एटक के राष्ट्रीय जनरल काउंसिल तक अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर उन्होंने ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा की वे अपने कार्यकाल में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग तथा बोकारो स्टील प्लांट की हिफाजत और मजदूरों की मांगों पर लगातार संघर्ष करते रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: देश-विदेश की हर आपदा में मदद का फरिश्ता बनकर पहुंचते हैं SAIL कर्मी मनोज

साथ ही साथ मजदूरों को नई राह दिखाते रहे। खासकर ठेका मजदूरों को लड़ने और अपनी मांगों को हासिल करने के लिए संघर्ष का रास्ता दिखाया। सेल के मजदूरों के पेंशन, एक आश्रित की नौकरी, 5 डिसमिल जमीन, कैंटीन एलाउंस की लड़ाई लड़ी। 9 अगस्त 1986 एडीएम का पूर्ण घेराव किया और लाठी खाई, लेकिन झुके नहीं। लड़ते रहे। ठेका मजदूरों को समान काम के लिए समान मजदूरी तथा सामाजिक सुरक्षा के लिए 2008 में तीन दिवसीय हड़ताल का मोर्चा संभाले अन्तिम दम तक लड़ते रहे।

ये खबर भी पढ़ें: 15 अगस्त 2023: भिलाई में आजादी के 76वें जश्न पर 76 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा, तैयारी शुरू

पुण्यतिथि कार्यक्रम में बृजेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, एमए अंसारी, गौरी कुमार, रामा आगर सिंह, एमपी सिंह, आईडी प्रसाद, आर शर्मा, आरआर दास, एम बिंदानी, के तिर्की, प्राण सिंह, पप्पू वीरेंद्र, ओमप्रकाश, उदय प्रताप, डेविड, गुड्डू तिवारी, आरएस डे, उदय प्रताप, एसपी सिंह, एसके निषाद, नन्द किशोर सिह, गोपाल ठाकुर, भारत भूषण, मनोज, इमाम, लकी, अजय चौधरी, बिनोद कुमार, धनंजय शर्मा आदि मौजूद रहे।