SRU NEWS: रिफ्रैक्ट्री ब्रिक्स बनाने में AI, मदद को तैयार IIT Bhilai

सीजीएम विशाल शुक्ल ने कहा-हम भविष्य में आईआईटी भिलाई के साथ “इंडस्ट्री-एकेडमिक कोलैबोरेशन” की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट-एसआरयू भिलाई में “रिफ्रैक्ट्री ब्रिक्स बनाने में एआई एवं नई तकनीक का उपयोग” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में आईआईटी भिलाई, मैकेनिकल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर “डॉ. गणेश कोलप्पन गीता” को आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक विशाल शुक्ल के साथ वरिष्ठ अधिकारी आर.सी. भोई, संदीप श्रीवास्तव, मनोज जैन, एस. के. पलाडिया, राहुल दुबे, अमित चरित सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शुभम मिश्रा, प्रबंधक (अनुरक्षण एवं सिविल) ने किया।

गणेश ने अपनी प्रस्तुति में उपस्थित अधिकारियों को यह बताया कि कैसे नई तकनीक एवं डिजिटलाइजेशन, रिफ्रैक्ट्री ईटों को बनाने में मदद कर सकता है।

इकाई प्रमुख विशाल शुक्ल ने इस उपलक्ष्य पर यह जानकारी दी कि नई तकनीक “इंडस्ट्री 4.0” के तहत एसआरयू भिलाई को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगी एवं साथ ही साथ उत्पाद की विभिन्न जटिल प्रक्रियाओं को और आसान करेगी एवं गुणवत्ता को भी बेहतर बनाएगी।

साथ ही विशाल शुक्ल ने यह भी बताया कि हम भविष्य में आईआईटी भिलाई के साथ “इंडस्ट्री-एकेडमिक कोलैबोरेशन” की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें