Suchnaji

Suchnaji.com खबर का असर: न्यूज वायरल होते ही राजहरा सिक्योरटी गार्डाें का रातो-रात फरवरी का आया पेमेंट, दिन में मार्च का भुगतान, इस्पात भवन में हंगामे से पहले हरकत में प्रबंधन

Suchnaji.com खबर का असर: न्यूज वायरल होते ही राजहरा सिक्योरटी गार्डाें का रातो-रात फरवरी का आया पेमेंट, दिन में मार्च का भुगतान, इस्पात भवन में हंगामे से पहले हरकत में प्रबंधन
  • सीटू राजहरा के सचिव प्रकाश सिंह क्षत्रिय ने इसका श्रेय Suchnaji.com को दिया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सही समय पर और सही स्थान पर आवाज उठाने का फायदा होता है। भिलाई स्टील प्लांट के आयरन ओर माइंस दल्ली राजहरा के सिक्योरिटी गार्डों फरवरी से बगैर वेतन का काम कर रहे थे। लगातार आवाज राजहरा में उठाई जा रही थी, लेकिन किसी के सेहत पर कोई असर नहीं पड़ रहा था।

AD DESCRIPTION

इस खबर को मंगलवार को Suchnaji.com ने प्रमुखता से प्रसारित किया। यह मामला बीएसपी के डायरेक्टर इंचाज अनिर्बान दासगुप्ता और सेल कारपोरेट आफिस तक पहुंचा। इसका असर, यह हुआ कि रातों-रात ठेका एजेंसी पर दबाव डाला गया। फरवरी का पेमेंट रात में ही कर दिया गया। मार्च का पेमेंट बुधवार दोपहर में भुगतान कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:    पोस्टल यूनियन की मान्यता रद्द: किसान आंदोलन में फंडिंग पर अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ समूह ‘सी’ और एनएफपीई पर एक्शन

हिंदुस्तान स्टील इम्प्लाइज यूनियन (सीटू) ने सुरक्षा गार्डों को लेकर 11 मई से इस्पात भवन में अनिश्चित कालीन धरनना-प्रदर्शन की तैयारी की थी। इस खबर को सूचनाजी.कॉम ने प्रमुखता से प्रसारित किया था, जिसके बाद सुरक्षा गार्डों के भुगतान का रास्ता साफ हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें:    यात्रीगण कृपा ध्यान दें: 4 से 10 मई तक ट्रेन सफर देगा कष्ट, 100 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित, 20 ट्रेनें कैंसिल और 50 से ज्यादा का बदला रूट, रेलवे चलाएगा बस

सीटू राजहरा के सचिव प्रकाश सिंह क्षत्रिय ने इसका श्रेय Suchnaji.com को दिया है। हिंदुस्तान स्टील इम्प्लाइज यूनियन (सीटू) का बीएसपी मैनेजमेंट के द्वारा वेतन देने में की जा रही लापरवाही के खिलाफ इस्पात भवन भिलाई में 11 मई से होने जा रहे धरना प्रदर्शन को देखते हुए रात 10:15 बजे फरवरी का वेतन डाला गया है। बुधवार दोपहर 1:15 को मार्च का वेतन भुगतान किया गया है। इस आंदोलन को लेकर मीडिया के व्यापक सहयोग से ही यह संभव हो पाया है।

ये खबर भी पढ़ें:     INTUC Foundation Day: आज़ादी से पहले पड़ी नींव, 77वें साल में इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस ने रखा कदम, 29 साल से संजीवा रेड्‌डी अध्यक्ष

बता दें कि बीएसपी का हृदय स्थल इस्पात भवन है। यहीं डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता और ईडी पीएंडए, ईडी फाइनेंस, ईडी माइंस सहित दर्जनों विभागों के मुखिया बैठते हैं।