Bokaro Steel Plant के 3 CGM बने ईडी, फाइनेंस में पद अब भी खाली, ISP के ED Works होंगे वीके सिंह

Three CGMs of Bokaro Steel Plant Have Been Appointed as EDs, Finance Posts Vacant, ISPs ED Works VK Singh 3
  • बीएसएल के सीजीएम सर्विसेस पीके बैसाखिया को प्रमोट होकर सेल कारपोरेट आफिस गए।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल ने 15 सीजीएम को ईडी बनाया और 11 ईडी का ट्रांसफर कर दिया गया। लेकिन, बोकारो स्टील प्लांट का इंतजार अब भी बरकरार है। ईडी फाइनेंस सुरेश रंगानी रिटायर हो चुके हैं। इनके स्थान पर समाचा लिखे जाने तक किसी की तैनाती का ऑर्डर जारी नहीं हो सका था। बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों में इसको लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है।

बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल से प्रमोट होने वालों में 3 अधिकारियों का नाम है। बोकारो जनरल हॉस्पिटल (BGH) के चीफ मेडिकल ऑफिसर बीबी करुणमय की तरक्की हो गई है। हृदय रोग विशेषज्ञ बीबी करुणामय बोकारो मेडिकल से ईडी बनने वाले तीसरे अधिकारी हैं। सबसे पहले डाक्टर एके सिंह ईडी बने थे। इनके बाद डाक्टर एके केकड़े थे और अब विभूति भूषण करुणामय ईडी बने हैं। रांची के रहने वाले हैं। इनका रिटायरमेंट 2029 बताया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL के 11 ED का ट्रांसफसर, सेलम के पीके सरकार अब BSP के ईडी प्रोजेक्ट, बीके गिरी का राउरकेला ट्रांसफर, ISP, DSP, सेलम, VSP, CFP से ये नाम

बीएसएल के सीजीएम सर्विसेस पीके बैसाखिया को प्रमोट करके सेल कारपोरेट आफिस बुलाया गया है। इनका 5 साल बाद प्रमोशन हुआ है। 1993 बैच के बैशाखिया राउरकेला स्टील प्लांट में ज्वाइन किए थे। सीजीएम बनकर बोकारो गए थे। जबलपुर के रहने वाले हैं। भिलाई से पारिवारिक नाता है।

वहीं, सीजीएम एचएसएम विपीन कुमार सिंह अब इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के ईडी वर्क्स होंगे। 1993 बैच के एमटीटी हैं। किरीबुरु आयरन ओर माइंस का कार्य अनुभव है। इसके बाद बोकारो स्टील प्लांट ट्रांसफर होकर आए थे। सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश के काफी करीबी हैं। काफी कर्मठ बताए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Breaking News: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में ईडी रिजल्ट घोषित, पढ़ें डिटेल

सीजीएम मेंटेनेंस के पद पर रहते हुए काफी सक्रिय भूमिका निभाई थी। इसको देखते हुए हॉट स्ट्रिप मिल की जिम्मेदारी प्रबंधन ने सौंपा था। काफी ईमानदारी से काम करते रहे। रात 10 बजे तक आफिस में ही समय देते थे।

बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह, सेफी चेयरमैन व बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, सेफी वाइस चेयरमैन व बीएसएल ओए के महासचिव अजय कुमार पांडेय, इस्को आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन ने प्रमोट होने वाले अधिकारियों को शुभकामनाएं दी है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Breaking News: बीएसपी से 3 सीजीएम बने ईडी, अनूप दत्ता बोकारो के ईडी वर्क्स, राजीव पांडेय गए दिल्ली, अरुण बने ईडी रावघाट