Suchnaji

Bokaro Steel Plant और खदान के विजिलेंस अफसरों का तबादला, हैप्पी स्ट्रीट पर लूट का शिकार होने वाले सीएंडआइटी के DGM अब विजिलेंस में

Bokaro Steel Plant और खदान के विजिलेंस अफसरों का तबादला, हैप्पी स्ट्रीट पर लूट का शिकार होने वाले सीएंडआइटी के DGM अब विजिलेंस में
  • डीजीएम स्तर के अधिकारियों को हटाकर दूसरे विभाग में भेजा गया है। सीएंडआइआई के डीजीएम नवनीत कुमार को विजिलेंस में भेजा गया है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। विजिलेंस डिपार्टमेंट (Vigilance Department) में बंपर ट्रांसफर किया गया है। ऊपर से नीचे तक पूरी टीम ही बदल दी गई है। डीजीएम स्तर के अधिकारियों को हटाकर दूसरे विभाग में भेजा गया है। सीएंडआइटी के डीजीएम को विजिलेंस में भेजा गया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें:   बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस रमेश सिन्हा पहुंचे केंद्रीय जेल, बंदियों से की बात, जानिए कारण

बीएसएल (Bokaro Steel Plant) के अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदलने का आदेश जारी किया गया है। विजिलेंस डिपार्टमेंट के डीजीएम राजकेश कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है। अब वह डीजीएम एचआरडी के पद पर नई जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी तरह डीजीएम (DGM) विजिलेंस केआइओएम, एमआइओएम (MIOM) गणेश सिंह को भी विजिलेंस से हटाकर अब केआइओएम माइनिंग में नई तैनाती दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें:   NPS Pension Contribution: SAIL अफसरों का कर्मचारियों की तरह अभी 3% ही जमा होगा अंशदान, Difference Amount मिलेगा अगले साल

विजिलेंस की सीनियर मैनेजर सुष्मिता कुमारी अब सीसी-एनडब्ल्यू में कामकाज देखेंगी। विजिलेंस की मैनेजर प्रेरणा कुमारी को उनके पद से हटाकर प्रोजेक्ट में भेज दिया गया है। सीएंडआइटी के डीजीएम नवनीत कुमार को विजिलेंस का डीजीएम बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Exclusive News: EPS-95 पेंशन के लिए नहीं है कोई नया फॉर्मूला, Pensionable Salary और ब्याज पर आई ये बड़ी खबर

एजीएम माइनिंग केआइओएम सुमित कुमार अब विजिलेंस में कमान संभालेंगे। केआइओएम, एमआइओएम में नई जिम्मेदारी दी गई है। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 एंड सीसीएस के मैनेजर चंद्र कमल सिंह का तबादला विजिलेंस में कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:   NPS Pension Contribution: SAIL अफसरों का कर्मचारियों की तरह अभी 3% ही जमा होगा अंशदान, Difference Amount मिलेगा अगले साल

बताया जा रहा है कि विजिलेंस में रोटेशन (Rotation) के तहत ट्रांसफर (Transfer) किया गया है। लंबे समय से एक ही विभाग में जमे रहने वाले अधिकारियों को हटाया गया है। बताया जा रहा है कि चार-पांच साल से ये लोग विजिलेंस में डटे रहे। सीएंडआइटी के डीजीएम नवनीत कुमार के साथ पिछले दिनों हादसा हो चुका है। हैप्पी स्ट्रीट पर चाकू की नोक पर लूटपाट किया गया था। बाद में पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा। फोन रिकवर हो गया है, लेकिन अंगुठी अब तक नहीं रिकवरी हुई है।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117