विश्व आदिवासी दिवस: दिशोम गुरु की याद में बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने निकाला मौन जुलूस, एससी-एसटी फेडरेशन ने रोपे पौधे

Tribal Day Bokaro Steel Plant Employees Took Out a Silent Procession in Memory of Dishom Guru SC-ST Federation Planted Trees

आदिवासी परिवार बोकारो झारखंड की ओर से बिरसा मुंडा चौक से नया मोड़ तक दिशोम गुरु शिबू सोरेन की याद में मौन जुलूस निकाला गया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने पौधारोपण किया। कहीं पूर्व सीएम गुरु शिबू सोरेन की याद में मौन जुलूस निकाला। बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज, ईडी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

शनिवार को संयुक्त आदिवासी परिवार बोकारो झारखंड की ओर से विश्व आदिवासी दिवस 2025 के उपलक्ष्य पर दिशोम जाहेर गढ सेक्टर 4 से बिरसा मुंडा चौक नया मोड़ तक दिशोम गुरु शिबू सोरेन की याद में मौन जुलूस निकाला गया। बिरसा मुंडा चौक सभा हुई। भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण के बाद दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं गुरुजी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया।

बिरसा मुंडा चौक पर मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो इस्पात संयंत्र के निर्देशक प्रभारी बीरेन्द्र कुमार तिवारी जी शामिल हुए। उन्होंने गुरु जी एवं बिरसा मुंडा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस एवं गुरुजी के जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने गुरुजी के संघर्ष एवं आदिवासी समाज के लिए गुरुजी द्वारा किए गए कार्यो का बखान भी किए।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ED (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, ED (Finance) सुरेश रंगानी, मुख्य महाप्रबंधक (TA) कुंदन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक लक्ष्मीकांत दास, महाप्रबंधक जितेन हांसदा, महाप्रबंधक जोन तपन, सम्पर्क अधिकारी शिप्रा हेम्ब्रम आदि शामिल हुए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महावीर मरांडी, काली मांझी, प्रवीण किस्कू, पवन उरांव, विनय उरांव, अमन बास्की, विल्सन कोनगाड़ी, रबीन्द्रनाथ हांसदा, मनोहर तिर्की, जय मंगल उरांव, अजय मरांडी, संजय उरांव, कृष्णा सोरेन, सुरेश मुर्मू, लक्ष्मण मुर्मू, कुलदीप तिर्की, विनोद उरांव, जगन्नाथ मुर्मू, राकेश कुमार, जे.सी.मिंज, दुर्गा मांझी, एवं अन्य उपस्थित थे।

इधर-विश्व आदिवासी दिवस पर एससी-एसटी फेडरेशन ने किया पौधारोपण

सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट ने केन्द्रीय कमिटी के उपाध्यक्ष करतार सामंत के नेतृत्व में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर शम्भु कुमार, बोकारो यूनिट अध्यक्ष -सह- केन्द्रीय कमिटी सदस्य ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन आदिवासी समुदायों की संस्कृति, अधिकार और उनके प्रति सम्मान बढ़ाने के लिए समर्पित है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से देवेश टुड़ू महासचिव, नबानांदेश्वर हेम्बरम कार्यकारी महासचिव, दिगंता सोनोवाल उपमहाप्रबंधक सीआरएम-1 & 2, महेंद्र राम एवं आनंद रजक उपाध्यक्ष, माणिकराम मुंडा, ललित उराँव एवं मुकेश पासवान संयुक्त महासचिव, सच्चू रजवार उपकोषाध्यक्ष, विजय कुमार राम सचिव, निरंजन कुंकल, बी. आर सामंत, प्रेम नाथ सोनाराम उराँव, रामराय सोरेन, जुगल मांझी, सुष्मिता महली, पतरस, जीवन दास आदि मौजूद रहे।