बीएसपी के पीबीएस-2 में कार्यरत कर्मचारी सुनील कार्य के दौरान जख्मी हो गए।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट में शनिवार को दो हादसे हुए। पॉवर एंड ब्लोइंग स्टेशन-2 यानी बीपीएस-2 और कोक ओवन में हादसा हुआ है। एक नियमित कर्मचारी और एक ठेका मजदूर हादसे की जद में आ गया। दोनों का उपचार चल रहा है।
बीएसपी के पीबीएस-2 में कार्यरत कर्मचारी सुनील कार्य के दौरान जख्मी हो गए। वाल्व बंद करते समय स्पिंडल हाथ में आ गया, जिससे नाक में गंभीर चोट लग गई। अचानक से चोट लगने की वजह से खून बहरने लगा। तत्काल मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।
बीएसपी के नियमित कर्मचारी का उपहार चल रहा है। दावा किया जा रहा है कि सोमवार या मंगलवार को बीएसपी कर्मचारी सुनील को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। अटेंडेंट कम टेक्नीशियन सुनील ने ब्लॉयलर ऑपरेटर का कोर्स किया है।
बीएसपी कार्मिकों ने बताया कि दूसरा हादसा कोक ओवन के बीआरपी-1 में ठेका मजदूर जख्मी हो गया। कूलिंग टॉपर जॉब के दौरान वह हादसे की जद में आ गया। बताया जा रहा है कि मजदूर की तीन-चार अंगुली कुचल गई। लहूलुहान हालत में मजदूर का प्राथमिक उपचार किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL, RINL, BSNL, ONGC और रेलवे पर बढ़ा खतरा, ग्रामीण जनता की घटी 9% क्रय शक्ति
वहीं, श्रमिक नेताओ का कहना है कि बीआरपी-1 में कामकाज तो बंद है। ऑपरेशन तो वहां हो नहीं रहा है, फिर हादसा कैसे हो गया। वहीं, यह भी चर्चा है कि मेंटेनेंस आदि कार्य के दौरान मजदूर हादसे की जद में आया है। इस बाबत प्रबंधन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक रूप से जानकारी साझा नहीं की जा सकी है।