Suchnaji

संयुक्त यूनियन ने कहा – SAIL करप्शन रोक लेता तो एरियर रोकना नहीं पड़ता

संयुक्त यूनियन ने कहा – SAIL करप्शन रोक लेता तो एरियर रोकना नहीं पड़ता

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई सहित सेल में 29 एवं 30 जनवरी की हड़ताल को लेकर संयुक्त यूनियन में शामिल इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, एक्टू, लोइमू, इस्पात श्रमिक मंच एवं स्टील वर्कर्स यूनियन की बैठक इंटक कार्यालय में हुई l सेल में हुए घोटाले को लेकर यूनियन नेताओं ने सेल प्रबंधन (SAIL Management) के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि यदि सेल में करप्शन को ही रोक लिया होता तो कंपनी पिछले वर्षों में घाटे में नहीं जाती और हमारा वेज रीविजन रोकना नहीं पड़ता l

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के हाथों NMDC को मिला अवॉर्ड

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

बैठक में नेताओं ने ने 29 – 30 जनवरी की हड़ताल को सफल बनाने रणनीति तय कीl

एनजेसीएस (NJCS) की बैठक के बाद भिलाई की संयुक्त यूनियन के नेताओं की इंटक कार्यालय में मीटिंग हुई जिसमें एनजेसीएस मीटिंग में प्रबंधन के अड़ियल रवैये एवं मनमानी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया

ये खबर भी पढ़ें : सुभाष चंद्र बोस जयंती 2024: नेताजी का योगदान भूला नहीं सकता समाज

भट्टे में काम करने वालों का डिक्की चेक करवाने वाले एसी कमरे में बैठकर हजारों करोड़ का घोटाला कर दिए

यूनियन नेताओं ने कहा कि सेल के अधिकारी सीआईएसएफ लगाकर फर्नेस में काम करने वाले कर्मचारियों के गाड़ी की डिक्की चेक करते है और बड़े-बड़े एयर कंडीशन कमरों में बैठकर अफसर बड़ा-बड़ा घोटाला कर सेल को चूना लगा दिए।

ये खबर भी पढ़ें : नवमतदाता युवा ही नए भारत के आधार: मनीष पाण्डेय

बेस्ट वर्क प्लेस की बजाय बेस्ट करप्शन प्लेस बन रहा है सेल

यूनियन नेताओं (Union Leaders) ने कहा कि सेल बेस्ट वर्कप्लेस (SAIL Best Work Place) की बजाय बेस्ट करप्शन प्लेस (Best Corruption Place) होने जा रहा है। अभी तक इस घोटाले के संबंध में यूनियन नेताओं को जो जानकारी मिली है वह आश्चर्यजनक है। जितना बड़ा यह घोटाला हुआ है उसकी आधी राशि को ही यदि वेज रिवीजन पर लगाते तो कर्मियों के एरियर एवं भत्ते का भुगतान हो जाता।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant की जमीन का हो रहा सौदा, 30 हजार स्क्वायर फीट भूमि कब्जेदारों से बची, निर्माण ध्वस्त

हड़ताल के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है प्रबंधन

बैठक में यूनियन नेताओं ने कहा कि एनजेसएस मीटिंग (NJCS Meeting) में जिस तरह से सेल प्रबंधन (SAIL Management) एरियर ,हाउस रेंट अलाउंस ,नाइट शिफ्ट एलाउंस, इंसेंटिव, ठेका श्रमिकों का वेज रिवीजन आदि मुद्दों पर मनमानी कर रहा है इससे कर्मियों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है। यूनियन नेताओं ने कहा कि 29 से , 30जनवरी की हड़ताल पूरी तरह सफल होगी l

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, देखिए फोटो