सेल बोनस पर भिलाई में हंगामा, ड्यूटी से आए कर्मचारियों ने सड़क पर गाड़ी खड़ी कर रास्ता किया जाम, बढ़ा तनाव, देखिए वीडियो

  • इंटक, सीटू, बीएमएस, एटक, एक्टू, लोइमू, स्टील वर्कर्स यूनियन, इस्पात श्रमिक मंच के पदाधिकारियों के मोर्चा संभाला।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। मनमाफिक सेल बोनस (SAIL Bonus) न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने हड़ताल से पहले प्रदर्शन शुरू कर दिया है। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारियों ने एनजेसीएस यूनियन (NJCS Union) के बैरन तले मुर्गा चौक पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इंटक, सीटू, बीएमएस, एटक, एक्टू, लोइमू, स्टील वर्कर्स यूनियन, इस्पात श्रमिक मंच के पदाधिकारी जुटे।

ये खबर भी पढ़ें: मुंह पर अंगुली रखकर खामोशी से बोकारो BAKS ने थमाया हड़ताल नोटिस

शाम 5 बजे से यूनियन नेता झंडा-बैनर लेकर मुर्गा चौक पर पहुंच चुके थे। बीएसपी आइआर विभाग (BSP IR Department) और पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया था। सेल प्रबंधन (SAIL Management) पर आक्रोशित कर्मचारी सड़क पर बैठ गए। रास्ता जाम कर दिया था। ड्यूटी से निकले कर्मचारी भी प्रदर्शन में शामिल हुए और बोनस के हक में नारेबाजी करते दिखे। घर जाने से पहले सड़क पर ही बाइक को खड़ी कर दिया, जिससे रास्ता जाम हो गया।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग में करदाताओं पर बड़ा एक्शन, 7000 टैक्सपेयर्स दायरे में, कटेगा नल कनेक्शन, बंद होगी फैसिलिटीज

प्रदर्शन के दौरान इंटक से वंश बहादुर सिंह, बीएमएस से प्रदीप पाल, सीटू से जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी, विजय जांगडे, डीवीएस रेड्डी, टी जोगा राव, एचएमएस से प्रमोद कुमार मिश्र, एक्टू से बृजेंद्र तिवारी, स्टील वर्कर्स यूनियन से नंद किशोर गुप्ता, इस्पात श्रमिक के शेख महमूद, राजेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: BIG BREAKING : मंदिरों में सफाई अभियान चलाएगा अल्पसंख्यक मोर्चा, दुर्ग आए राष्ट्रीय पदाधिकारी ने दी जानकारी

यूनियन नेताओं (Union Leaders) ने कहा-हम सभी जानते हैं कि प्रबंधन के गैर-सहमति वाले दृष्टिकोण के आधार पर 21 अक्टूबर, 2021 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। उसके बाद बकाया भुगतान, अन्य भत्ते, ठेका श्रमिकों के मुद्दे और आरआईएनएल को लाभ के विस्तार आदि के संबंध में उक्त समझौता ज्ञापन की मूल भावना को लागू नहीं किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोनस: BAKS बोकारो 19 अक्टूबर को BSL में करेगी हड़ताल

सभी ट्रेड यूनियनें 39 महीने के बिना शर्त एरियर, 1-01-2022 से सभी श्रमिकों को एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि, एचआरए और डीएएसए सहित सभी भत्तों का निपटान, आरआईएनएल में नए वेतन का कार्यान्वयन, ठेका श्रमिकों की मांगों और समझौते को अंतिम रूप देने से संबंधित अन्य सभी के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें: BIG NEWS: DPS Bhilai में बच्ची से गंदी हरकत का केस पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, मैनेजमेंट पुलिस, SP लपेटे में

लेकिन बुनियादी ज्वलंत मुद्दों को सुलझाने में प्रबंधन की ओर से कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं दिखी। ऐसा प्रतीत होता है कि श्रमिकों के हितों और उनकी जायज मांगों के मुद्दों पर जानबूझकर निष्क्रियता सेल प्रबंधन की औद्योगिक संबंध रणनीति का केंद्र बन गई है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension: महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव से पहले पेंशन 7500 न होने पर लाखों पेंशनभोगी भाजपा के खिलाफ करेंगे मतदान

वार्षिक बोनस पर चर्चा करते समय यह और स्पष्ट हो गया है। 17 अक्टूबर 2023 को सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने एकजुट होकर भ्रामक फार्मूले को खारिज कर दिया, इसके बावजूद प्रबंधन ने खारिज किए गए फार्मूले से प्राप्त कुछ राशि का एकतरफा वितरण किया। फिर 1 अक्टूबर 2024 को सभी भाग लेने वाले ट्रेड यूनियनों ने वार्षिक बोनस पर बातचीत शुरू करने के लिए 40,500 रुपये की अंतिम राशि रखी, लेकिन प्रबंधन के अहंकारी और अड़ियल रुख के कारण बैठक अनिर्णायक तरीके से समाप्त हो गई।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL बायोमेट्रिक पर ALC Labour Court से बड़ी खबर, स्टैंडिंग ऑर्डर ने फंसाया पेंच

अब प्रबंधन के निरंकुश रवैये ने सभी सीमाओं को पार कर लिया है और द्विपक्षीय चर्चा की स्थापित संस्कृति का उल्लंघन करते हुए एकतरफा वार्षिक बोनस वितरित करने का फैसला किया है। जबकि अधिकारियों को भत्ते पर बकाया भुगतान के मामले में प्रबंधन ने सकारात्मक रुख अपनाया और 326.02 करोड़ रुपये के Q1 लाभ में से 309 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इसके अलावा प्रबंधन द्वारा अधिकारियों के लिए घर के भत्तों के कारण पचास प्रतिशत कर का भुगतान किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में खादी कपड़ा खरीदने पर 25% की बंपर छूट

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें