Suchnaji

विश्वकर्मा पूजा 2023: सांसद-विधायक को छोड़ और किसी का नहीं बनेगा Bhilai Steel Plant का गेट पास, पंडितजी पर भी बैन

विश्वकर्मा पूजा 2023: सांसद-विधायक को छोड़ और किसी का नहीं बनेगा Bhilai Steel Plant का गेट पास, पंडितजी पर भी बैन

-विश्वकर्मा पूजा के दिन किसी भी बाहरी अतिथि/पंडित/आगंतुक को संयंत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

AD DESCRIPTION

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL)भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के सुरक्षा की दृष्टि से 17 सितम्बर को होने वाले विश्वकर्मा पूजा में संयंत्र में अनाधिकृत व्यक्तियों तथा आंगतुकों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। सांसद-विधायक (MP-MLA) आदि जनप्रतिनिधि को छोड़ किसी का भी गेट पास (GATE Pass) नहीं बनाया जाएगा।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  Railway News: 29 सितंबर तक 12 ट्रेनें कैंसिल, दिल्ली, अमृतसर, उधमपुर जाने वाले यात्री ध्यान दें, दुर्ग की सबसे ज्यादा ट्रेनें

संयंत्र प्रबंधन (Plant Management) ने इस संबंध में परिपत्र जारी कर विश्वकर्मा पूजा के दिन अर्थात 17 सितम्बर को किसी भी बाहरी अतिथि/पंडित/आगंतुक को संयंत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: Bhilai Steel Plant में 20 अक्टूबर तक श्रमिकों को बोनस भुगतान का आदेश

साथ ही आयोजकों को यह सलाह दी गई है पंडित की व्यवस्था केवल भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कार्मिकों में से ही की जाए। इस प्रकार बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) ने परिपत्र के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया है कि संयंत्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विश्वकर्मा पूजा में विजीटर्स पास पूर्णतः प्रतिबंधित होगा और किसी भी प्रकार के विजीटर्स पास जारी नहीं किया जाएगा। अतः लोगों से अपील है कि विश्वकर्मा पूजा में व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें। आप सभी पर भगवान विश्वकर्मा का आर्शीवाद बना रहे।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हायर पेंशन: FD तोड़े बगैर EPFO में जमा करें लाखों रुपए, यह है तरीका