Suchnaji

सेक्टर-1, 2 और सेक्टर-5 में पानी सप्लाई होने जा रही सामान्य, सेक्टर-4 में संडे को आ सकता है पानी

सेक्टर-1, 2 और सेक्टर-5 में पानी सप्लाई होने जा रही सामान्य, सेक्टर-4 में संडे को आ सकता है पानी
  • जल आपूर्ति को सामान्य बनाने सतत प्रयास जारी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के नगर सेवा विभाग द्वारा सेक्टर-4 (Sector 4) के ध्वस्त पानी टंकी के मलबे की सफाई का काम (Cleaning Work) युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। आज  भी मलबे की सफाई जारी रही। आशा की जा रही है कि आगामी दो दिन में सारा मलबा हटा दिया जाएगा।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: नगर निगम के टैंकरों में पानी भरने से BSP फायर ब्रिगेड ने किया मना, अधिकारियों में विवाद, सेक्टर-4 के नागरिक तिलमिलाए

इसके साथ ही संयंत्र (Plant) के नगर सेवा विभाग (Municipal Services Department) द्वारा प्रभावित सेक्टर क्षेत्र (Sector Area) में जल आपूर्ति की समस्या को भी हल करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक प्रभावित सेक्टर-1, 2 और 5 की जल आपूर्ति को सामान्य कर लिया गया है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इन सेक्टरों की पाइप लाइन को मुख्य पाइप लाइन से जोड़ कर पानी की आपूर्ति की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: विधायक देवेंद्र यादव की पहल से अब टाउनशिप में नहीं आएगा गंदा पानी, 336 करोड़ के प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन सोमवार को

साथ ही प्रभावित सेक्टरों में पानी के टैंकरों (Water Tankers) से भी आपूर्ति की जा रही है। इसमें नगर निगम (Nagar Nigam) और जिला प्रशासन सहयोग कर रहा है। सेक्टर-4 की जल आपूर्ति को सामान्य बनाने युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। पाइप लाइन जोड़ने का कार्य रात में भी जारी है। कल सुबह तक सेक्टर-4 में भी जल की आपूर्ति सामान्य होने की संभावना है। नगर सेवा विभाग का इस्पात नगरी के नागरिकों से अपील है कि थोड़ा और धैर्य बनाए रखें। शीघ्र ही जल आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।