Suchnaji

Water Supply: नेहरूनगर, स्मृति नगर, खम्हरिया, स्लाटर हाउस और फरीदनगर में शनिवार को भी नहीं आएगा पानी

Water Supply: नेहरूनगर, स्मृति नगर, खम्हरिया, स्लाटर हाउस और फरीदनगर में शनिवार को भी नहीं आएगा पानी
  • वाल्व में आई खराबी बनाने में जुटा फिल्टर प्लांट का अमला। शनिवार को भी कई क्षेत्रों में नहीं आएगा पानी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई निगम के कई क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी जलापूर्ति बाधित रहेगी। पानी की सप्लाई न होने से आपको परेशानी हो सकती है। इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था कर लीजिए। पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : CISF जवानों और पुलिस कर्मियों की कलाई पर NMDC परिवार की बहनों ने बांधी राखी

66 एम.एल.डी फिल्टर प्लांट (Filter Plant) से पानी टंकी में जाने वाले पाइप के वाल्व (Valve) में खराबी आ गई, जिसे सुधारने के लिए भिलाई निगम (Bhilai Nigam) के फिल्टर प्लांट (Filter Plant) के तकनीशियन पूरे अमले के साथ दो दिनों से लगातार संधारण कार्य में जुटे हुए है। चूंकि खराब हुआ वाल्व गहराई में लगा हुआ है, खराब हुए वाल्व को काटकर बदलने का काम देर रात तक जारी रहा।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई भाजपा परिवार में 35 से ज्यादा बने नए सदस्य, बृजेश बिचपुरिया ने दिलाई सदस्यता

इंजीनियरों (Ingineers) के मुताबिक शनिवार प्रथम पहर तक वाल्व बदलने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके बाद सभी पानी टंकियों में पानी भरकर प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : SECL बिलासपुर मुख्यालय से कार्मिकों की विदाई, सबने अपनी-अपनी यादें सुनाई

जल कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा ने बताया कि फिल्टर प्लांट (Filter Plant) के 66 एम.एल.डी.के 800 एमएम डाया के खराब वाल्व को बदलने के लिए कार्य लगातार जारी है, गडढा खोदकर डी वाटरिंग (D Wiring) कर पाइप काटकर वाल्व को बदला जाएगा। दो दिन से पांच पानी टंकी मे जल भराव का कार्य नहीं हो सका है, जिसके कारण नेहरूनगर, स्मृति नगर, खम्हरिया, स्लाटर हाउस एवं फरीदनगर क्षेत्र मे शनिवार को भी पेयजल सप्लाई नहीं हो पाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के 86 कर्मचारियों और 5 अधिकारियों की विदाई, गुजरी बातें याद आई

जिन क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई प्रभावित रही, उन सभी क्षेत्रों में नेहरू नगर जोन 01 से जलकार्य विभाग द्वारा उन क्षेत्रों में पावर पंप (Power Pump) तथा पानी टैंकर (Water Tanker) भेजकर पेयजल की आपूर्ति कराई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: सहायक शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं बी.एड उत्तीर्ण अभ्यर्थी