- बाजार के लिए तैयार उत्पादों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने ईटपाल स्थित बीजापुर गवर्नमेंट फैक्ट्री (Bijapur Government Factory) का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने गारमेंट फैक्ट्री (Garment Factory) में चल रहे कपड़ा निर्माण के कार्यों का निरीक्षण भी किया और यहां कार्यरत महिलाओं से बात की। श्री बघेल ने फैक्ट्री (Factory) से हरी झंडी दिखाकर बाजार के लिए तैयार उत्पादों की पहली खेप को रवाना किया।
बीजापुर जिले (Beejapur District) में निवासरत ग्रामीणों की आजीविका का मुख्य स्त्रोत कृषि एवं वन आधारित है। तथा जिले में उद्योग नहीं होने के कारण ग्रामीण अन्य राज्यों में रोजगार के लिए पलायन को देखते हुए जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा स्थिर आजीविका एवं महिला सशक्तिरण के लिए व्यवसायिक मॉडल (Business Model) के रूप में गारमेंट फैक्ट्री (Garment Factory) की स्थापना की गई।
जिला प्रशासन द्वारा कम से कम लागत में ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को रोजगार (Job) प्रदान करने व्यवसायिक मॉडल का एक उदाहरण है। जिसमें गारमेंट आधारित उद्योग (garment based industry) ही कम समय कम लागत में स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को रोजगार दिया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: भारत का एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट पर कब्जा, श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा
गारमेंट फैक्ट्री (Garment Factory) की स्थापना के लिए देश के बड़े गारमेंट ब्रांड मिंत्रा (Garment Brand Myntra), मैक्स (MAX), डिक्सी (Dixcy) इत्यादि कंपनियों से चर्चा की गई है। जिसमें डिक्सी एवं मिंत्रा कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा जिले का भ्रमण किया गया और फैक्ट्री स्थापना की सहमति बनी। इस प्रकार गारमेंट फैक्ट्री को 6 करोड़ 90 लाख 27 हजार रुपए की लागत से बनाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हायर पेंशन: FD तोड़े बगैर EPFO में जमा करें लाखों रुपए, यह है तरीका
गारमेंट फैक्ट्री (Garment Factory) में काम करने के लिए 800 महिलाओं की काउंसलिंग (Counseling) कर 200 हितग्राहियों को प्रशिक्षण प्रारंभ दिया गया। जून 2023 में डिक्सी कंपनी के साथ 05 वर्षों का अनुबंध कर 70 महिलाओं के साथ जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज में बनियान प्रॉडक्शन प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।