Suchnaji

World Quality Day 2023: सेल Rourkela Steel Plant में विश्व गुणवत्ता दिवस पर सबने खाई कसम, मिला इनाम

World Quality Day 2023: सेल  Rourkela Steel Plant में विश्व गुणवत्ता दिवस पर सबने खाई कसम, मिला इनाम
  • ईडी वर्क्स एस.आर. सूर्यवंशी ने गुणवत्ता ध्वज फहराया। कर्मचारियों को सोमनाथ त्रिपाठी ने ओडिया में,  एस.आर.सूर्यवंशी द्वारा हिंदी में और एके. बेहुरिया द्वारा अंग्रेजी में गुणवत्ता शपथ दिलाई गई।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल (SAIL) राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant) (आरएसपी) में विश्व गुणवत्ता दिवस मनाया गया। कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एसआर सूर्यवंशी ने अपने संबोधन में कहा, “आइए अपने सर्वश्रेष्ठ को बेहतर बनाएं और गुणवत्ता में विश्व स्तरीय मानक स्थापित करें।”

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL अफसरों के लिए SEFI ने खेला मास्टर स्ट्रोक, एक तीर से कई मुद्दे होने जा रहे हल

AD DESCRIPTION

कार्यक्रम का आयोजन संयंत्र के मुख्य द्वार के पास स्थित सुंदर ‘शिल्प कोणार्क’ एन्क्लेव के सुरक्षा, गुणवत्ता और पर्यावरण को इंगित करता हुआ सुरम्य परिवेश में किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Higher Pension Big News: 33 लाख, 28 लाख तक EPFO के खाता में जमा, पेंशन लेटर पर रोक

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) पीके. साहू, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सोमनाथ त्रिपाठी, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं), डॉ. बी.के. होता, कार्यपालक निदेशक (खान), आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), एके बेहुरिया, कई मुख्य महा प्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी, आई.सी.एस. समन्वयक और इस्पात संयंत्र के कर्मचारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में भीषण हादसा, कोक ओवन की 3 गैलरी ध्वस्त, उत्पादन ठप

आरएसपी कर्मीसमूह को ‘गुणवत्ता की संस्कृति’ को अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए एसआर सूर्यवंशी ने इस वर्ष के गुणवत्ता दिवस के विषय पर विस्तार से अवलोकन करते हुए कहा, जो कि ‘गुणवत्ता : अपनी प्रतिस्पर्धी क्षमता को साकार करना’ है।

 ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: बुलेट पर बैलेट के जीत की कहानी, आजाद भारत में पहली बार 126 गावों में मतदान, मनी दीपावली

उन्होंने कहा, “आत्म-जागरूकता, कौशल विकास, रणनीतिक योजना, नवाचार, निरंतर सुधार, समय प्रबंधन, समुत्थान शक्ति विकसित करना, प्रभावी टीम गठन और सहयोगी दृष्टिकोण को बढ़ावा देना किसी की प्रतिस्पर्धी क्षमता को साकार करने में मूलभूत खंड हैं।”

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में 32 लाख का कॉपर क्वायल चोरी, निशाने पर CISF-Police

सभा को संबोधित करते हुए ईडी प्रोजेक्ट पीके साहू ने कहा, “योजना, संचालन, अनुरक्षण, सामग्री प्रबंधन, अतिरिक्त क्रय, समग्र अनुरक्षण, उपकरण स्वास्थ्य और प्रशिक्षण से लेकर प्रत्येक क्षेत्र में, हर पहल में गुणवत्ता अंतर्निहित है।” उन्होंने सभी को कार्य के प्रत्येक क्षेत्र में गुणवत्ता लाने के लिए गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली का पालन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL राउरकेला स्टील प्लांट की GM सुमिता भट्टाचार्य को मिला ISA विंग्स ऑफ स्टील अवॉर्ड

इससे पहले ईडी वर्क्स एस.आर. सूर्यवंशी ने गुणवत्ता ध्वज फहराया। कर्मचारियों को सोमनाथ त्रिपाठी द्वारा ओडिया में, श्री एस.आर.सूर्यवंशी द्वारा हिंदी में और एके. बेहुरिया द्वारा अंग्रेजी में गुणवत्ता शपथ दिलाई गई।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट में हादसा,  AGM समेत 4 झुलसे, टूटी हड्‌डी, मचा कोहराम

मुख्य महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) पी.के. साहू ने सभा का स्वागत किया, जबकि महा प्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस) अनुबिंद महांति‍ ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए क्यू.एम.एस. पर पत्रक वितरित किए गए और सभी को गुणवत्ता वाले बैज पहनाए गए।

ये खबर भी पढ़ें : RINL आंदोलन का 1000वां दिन: अडानी के बाद अब जिंदल का आया नाम, Bhilai में भी Go Back नारा

कार्यक्रम के दौरान गण्यमान्यों ने आर.एस.पी. कर्मचारियों के लिए आयोजित निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए और निर्णायक मंडली के सदस्यों को सम्मान पूर्वक प्रतिक उपहार भेंट किये गए  ।

ये खबर भी पढ़ें :  Demonetization: राहुल गांधी बोले-नोटबंदी 99% आम भारतीयों पर हमला, 1% पूंजीपति मोदी ‘मित्रों को फायदा

उल्लेखनीय है कि, नवंबर माह को गुणवत्ता माह के रूप में पालन किया जाता है और माह के दूसरे गुरुवार को विश्व गुणवत्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के ठेका श्रमिकों को दीपावली से पहले मिलने लगा बोनस, कुछ अब भी इंतजार में