मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने दी जान, कटी लाश पर से गुजरी कई ट्रेनें

  • आत्महत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। रेलवे लाइन पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। सुपेला अंडरपास के ऊपर रेलवे ट्रैक पर सोमवार की दोपहर एक शख्स ने मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दिया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी खेल प्रतिभा सम्मान: राज्य-राष्ट्र स्तर पर जीते 6 स्वर्ण, 9 रजत व 26 कांस्य पदक

Vansh Bahadur

घटना सोमवार दोपहर लगभग 12 से 12:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। डाउनलाइन पर यह हादसा हुआ। खास बात यह है कि हादसे के बाद लगभग 4 घंटे तक शव ट्रैक पर ही पड़ा रहा। इस दौरान डाउन ट्रैक पर एक दर्जन से अधिक ट्रेनें युवक के शव के ऊपर से गुजर गई।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP NEWS: नंदिनी खदान को मिली अत्याधुनिक मशीनों की सौगात

जानकारी के अनुसार सुपेला अंडरपास के ऊपर डाउन ट्रैक पर एक शख्स अचानक मालगाड़ी के सामने कूद गया। जिस समय यह घटना घटी वहां कुछ महिलाएं खड़ी थी। महिलाओं ने बताया कि जैसे ही मालगाड़ी नजदीक पहुंची शख्स ट्रैक पर लेट गया। शख्स का शरीर दो भागों में कट गया। हादसे की सूचना जीआरपी और भिलाई भट्टी पुलिस दी गई। सूचना के बाद भी शव को हटाने में पुलिस को चार घंटे से ज्यादा का समय लग गया। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें शव के ऊपर से गुजर गई। दोपहर तीन बजे के बाद पुलिस ने वाहन बुलवाया और शव को पीएम के लिए भेजा गया।

ये खबर भी पढ़ें: बायोमेट्रिक पंचिंग में गड़बड़ी, गैर हाजिरी से कटेगा वेतन, तनाव से एक कर्मी का ब्लड प्रेशर हाई