Suchnaji

Bhilai के 1 लाख मकानों पर लगेगा डिजिटल डोर नंबर, QR कोड में मकान मालिक की होगी कुंडली, एमओयू साइन

Bhilai के 1 लाख मकानों पर लगेगा डिजिटल डोर नंबर, QR कोड में मकान मालिक की होगी कुंडली, एमओयू साइन
  • भिलाई निगम क्षेत्र के एक लाख करदाता मकानों को आनलाइन प्रणाली से जोड़ने मकान में डिजिटल डोर नम्बर पट्‌टीका लगाया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई नगर निगम क्षेत्र के मकान अब डिजिटली कनेक्ट (Digitally Connect) हो गए हैं। नागरिक सुविधा में एक कदम और आगे बढ़ते हुए निगम भिलाई ने क्षेत्र के एक लाख करदाता भवन को डिजिटल प्रणाली से जोड़ा जा रहा है। डिजिटल डोर नम्बर लगाए जाने के लिए महापौर की मौजूदगी में आयुक्त ने कंपनी के साथ अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bonus: 28 हजार से ज्यादा नहीं मिलेगा बोनस, BSP, सेलम, DSP, ASP, राजहरा, RSP में धरना-प्रदर्शन शुरू

महापौर नीरज पाल (Mayor Neeraj Pal) की उपस्थिति में आयुक्त रोहित व्यास ने एच.डी.एफ.सी बैंक के साथ करार किया है, भिलाई निगम क्षेत्र के एक लाख करदाता मकानों को आनलाइन प्रणाली से जोड़ने मकान में डिजिटल डोर नम्बर पट्‌टीका लगाया जाएगा। किए गए अनुबंध के संबंध में जानकारी देते हुए आयुक्त रोहित व्यास ने बताया कि निगम भिलाई क्षेत्र में आवासीय एवं व्यवसायिक भवनो में डिजिटल नम्बर प्लेट लगाया जाएगा।

 ये खबर भी पढ़ें :  Digital Library Khursipar: 10 लाख ई बुक, फ्री में कीजिए UPSC, CG PSC, रेलवे, बैंक, SSC की तैयारी

इसके क्यू.आर. कोड (QR Code) में भवन के मालिक का संक्षिप्त विवरण के साथ निगम के देय करो की जानकारी तथा भुगतान की सुविधा होगी। नम्बर प्लेट के क्यू.आर. कोड को स्केन करके भवन के मालिक निगम में देय कर संपत्तिकर, जलकर, यूजर्स चार्ज का भुगतान कर सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो स्टील प्लांट में अब भाई साहब नेटवर्क लगेगा… BSNL का

डिजिटल प्रणाली के करार में निगम क्षेत्र के एक लाख संपत्तिकर वाले मकानों में यह सुविधा प्रदान किया जाएगा। जिसके प्रथम चरण में 10 हजार मकानों में नम्बर प्लेट लगाया जाएगा। जिसकी शुरूवात निगम वार्ड 1 से किया जाएगा। निगम क्षेत्र के मकानों को डिजिटल डोर नम्बर हो जाने से नागरिक अपने मकान, दुकान अथवा भवन में लगे इस नम्बर प्लेट के क्यू.आर. कोड को स्केन कर निगम की देय करो की जानकारी तो प्राप्त करेगा। साथ ही करो का भुगतान करके आनलाइन पावती भी प्राप्त कर सकेगें। भिलाई निगम क्षेत्र के संपत्तिकरदाता एक लाख मकान में डिजिटल डोर नम्बर लगाया जाना एक क्रांतिकारी कदम होगा।

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो स्टील प्लांट: BIDU के चुनाव में भारी उलटफेर, हैरान कर देगा रिजल्ट, पढ़िए खबर

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के प्रतिनिधि ओझा, आलोक चंद्राकर, पराग चक्रवर्ती, युवराज देवांगन ने एमओयू पत्र पर हस्ताक्षर करवाकर महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त रोहित व्यास को सौंपते हुए बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election-2023: दुर्ग जिले में बढ़े 39 हजार 364 वोटर, पढ़िए किस सीट पर कितने मतदाता

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117