SAIL के 11 ED का ट्रांसफसर, सेलम के पीके सरकार अब BSP के ईडी प्रोजेक्ट, बीके गिरी का राउरकेला ट्रांसफर, ISP, DSP, सेलम, VSP, CFP से ये नाम

11 EDs of SAIL transferred PK Sarkar of Salem now ED project of BSP BK Giri transferred to Rourkela these names from ISP, DSP, Salem, VSP, CFP
  • विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट के ईडी बीएल चंदवानी अब दुर्गापुर स्टील प्लांट के ईडी एसपीयू, जेएसयू होंगे।
  • इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर के ईडी वर्क्स Diptendu Ghosh का ट्रांसफर ED L&I. Kolkata हो गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड-सेल के 15 सीजीएम को ईडी पद पर प्रमोट किया गया है। साथ ही सेल के विभिन्न इकाइयों में तैनात ईडी का कार्यक्षेत्र भी बदल दिया गया है। 11 ईडी का ट्रांसफर ऑर्डर सेल कारपोरेट आफिस से जारी कर दिया गया है।

भिलाई स्टील प्लांट में लंबे समय तक रहे पीके सरकार की घर वापसी हो गई है। सेलम स्टील प्लांट में बतौर ईडी पीके सरकार कामकाज संभाल रहे थे। सेल प्रबंधन ने नई व्यवस्था के तहत पीके सरकार को भिलाई स्टील प्लांट का ईडी प्रोजेक्ट बनाया है। वर्तमान ईडी प्रोजेक्ट एसके मुखोपाध्याय नवंबर में रिटायर हो रहे हैं। रिटायरमेंट से पहले ही पीके सरकार को यहां लाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Breaking News: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में ईडी रिजल्ट घोषित, पढ़ें डिटेल

ट्रांसफर लिस्ट में ED CFP Chandrapur S. K. Gajbhiye का नाम भी शामिल है। इन्हें ईडी प्रोजेक्ट दुर्गापुर स्टील प्लांट का चार्ज दिया गया है। भिलाई स्टील प्लांट में तैनात में तैनात ED (Mines) CGOM.CMLO बीके गिरी को राउरकेला स्टील प्लांट भेज दिया गया है। ED (Mines Development) CMLO राउरकेला स्टील प्लांट के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है।

ईडी Collieries & CCSO चासनाला SK Singh का तबादला ED (MM), ISP, Burnpur हुआ है। दुगार्पुर स्टील प्लांट के ईडी प्रोजेक्ट P. Murugesan अब ईडी सीएफपी चंद्रपुर होंगे। इसी तरह दुर्गापुर स्टील प्लांट के ईडी वर्क्स K Ramakrishna को Ranchi ED SSO बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Breaking News: बीएसपी से 3 सीजीएम बने ईडी, अनूप दत्ता बोकारो के ईडी वर्क्स, राजीव पांडेय गए दिल्ली, अरुण बने ईडी रावघाट

सेल के इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर के ईडी वर्क्स Diptendu Ghosh का ट्रांसफर ED L&I. Kolkata हो गया है। ED SSO Anup Kumar को विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट भद्रावति का चार्ज सौंप दिया गया है।

बोकारो स्टील प्लांट में लंबे समय तक रहने वाले सेल कारपोरेट आफिस के ईडी एचआर BS Popli को दुर्गापुर स्टील प्लांट का ईडी एमएम बनाया गया है। सेल आइएसपी के ईडी फाइनेंस एंड एकाउंट एके मुखर्जी को सेल कारपोरेट आफिस लाया गया है। यहां Internal Audit के डिपार्टमेंट की कमान सौंपी गई है। विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट के ईडी बीएल चंदवानी अब दुर्गापुर स्टील प्लांट के ईडी एसपीयू, जेएसयू होंगे।