Suchnaji

एक साल में 131 अधिकारी रिटायर, इस माह 9 अफसरों को BSP OA दे रहा विदाई

एक साल में 131 अधिकारी रिटायर, इस माह 9 अफसरों को BSP OA दे रहा विदाई

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ओए-बीएसपी (OA BSP) द्वारा सितम्बर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल राजनांदगांव के प्रवास पर

बी.एस.पी. आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) द्वारा सितम्बर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह दिनांक 01.10.2024 को सायं 7.00 बजे प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित किया जायेगा।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी राज्य बीमा योजना पूरे राज्य में होगी लागू, भिलाई, रायगढ़ के 100 बिस्तर अस्पतालों में बढ़ेगी सुविधाएं

इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ओए-बीएसपी महासचिव परविंदर सिंह ने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association) ने सम्मान की परम्परा को कायम रखते हुए सितम्बर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन और 11 महीने के बकाया भत्ते पर BSP के पूर्व अधिकारियों की बड़ी बैठक 1 अक्टूबर को

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में कुल 131 अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसमें से जनवरी से अगस्त 2024 तक के कुल 97 सेवानिवृत्त अधिकारियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जा चुका है। इस माह कुल 09 सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के सम्मान हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: FSNL के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल शुरू, कामकाज पूरी तरह ठप, मोदी सरकार पर उठी अंगुली

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में निम्न अधिकारी शामिल हैं। शैलेष कुमार दसोरे, जीएम (ईएमडी), डॉ. लता देवांगन, एडिशनल सीएमओ (मेडिकल), डॉ. संगीता कामरा, एडिशनल सीएमओ (मेडिकल), खिलावन सिंह ठाकुर, जीएम (सीओसीसीडी), इंद्रजीत सिंह, एजीएम (टीएंडडी), राजीव दंडोना, एजीएम (राजहरा), संजय कुमार सिंह, सीनियर मैनेजर (आरएसएम), बैजू के पी, सीनियर मैनेजर (इंस्ट्रूमेंटल), लिलक राम वर्मा, सीनियर मैनेजर (आरसीएल), श्री केशवकरन बामने असिस्टेंट मैनेजर (आरसीएल)। ओए-बीएसपी द्वारा इन वरिष्ठ सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: FSNL के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल शुरू, कामकाज पूरी तरह ठप, मोदी सरकार पर उठी अंगुली

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117