Bokaro Steel Plant के 14 जीएम बने सीजीएम, इनका राउरकेला, इस्को, चासनाला ट्रांसफर

  • निदेशक प्रभारी बीके तिवारी और अधिशासी निदेशकों ने सभी नव-प्रोन्नत अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

सूचनाजी न्यूज,बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के 14 महाप्रबंधकों (जीएम) को मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) के पद पर प्रोन्नति दी गई है। 3 अगस्त को बीएसएल (BSL) के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी (Director Incharge BK Tiwari) ने प्रमोट होने वाले अधिकारियों को प्रमोशन ऑर्डर प्रदान किया।

ये खबर भी पढ़ें: भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एल्युमीनियम उत्पादक देश

इस अवसर पर बीएसएल (BSL) के अधिशासी निदेशक, महिला समिति की अध्यक्ष अनिता तिवारी एवं उपाध्यक्षगण सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: अडानी के ACC सीमेंट प्लांट में मजदूर की मौत, मचा कोहराम

नव-प्रोन्नत अधिकारियों में बीजीएच से डॉ आनन्द कुमार एवं डॉ अनिंदा मंडल, बोकारो इस्पात संयंत्र से अरुण कुमार, नरेश कुमार बेहरा, प्रकाश कुमार, राजन कुमार, संजीव रंजन सिंह, विजय कुमार, टीएस राजन (चासनाला कोलियरी स्थानांतरण) और हरि शंकर शर्मा (इस्को बर्नपुर स्थानान्तरण) को सीजीएम के पद पर प्रोन्नत किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: 59 बच्चों की मौत, चांदीपुरा वायरस गुजरात के बाद पहुंचा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बचाइए बच्चों को

इनके अलावा बीएसएल के कोलियरी डिवीज़न (सीसीएसओ) के राजीव तिवारी, एसआरयू के असित कुमार पॉल तथा झारखण्ड ग्रुप माइंस के एसआर पांडा (राउरकेला स्थानांनतरण) को भी सीजीएम के पद पर प्रोनत्ति मिली है। निदेशक प्रभारी बीके तिवारी और अधिशासी निदेशकों ने सभी नव-प्रोन्नत अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट से 5 अधिकारी और 19 कर्मचारी रिटायर