Suchnaji

Bhilai Steel Plant के 27 अधिकारी और 108 कर्मचारी मई में रिटायर, बढ़ेगा वर्क प्रेशर

Bhilai Steel Plant के 27 अधिकारी और 108 कर्मचारी मई में रिटायर, बढ़ेगा वर्क प्रेशर
  • निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने समारोह को संबोधित करते हुये अधिकारियों के अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन कार्य हेतु विशिष्ट व उत्कृष्ट योगदान की सराहना की

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों और खदान में पदस्थ कुल 135 कार्मिक अपनी लम्बी सेवा के बाद 31 मई 2023 को सेवानिवृत्त हो गए। संयंत्र के कार्मिकों और अधिकारियों के लिए गरिमामयी सेवानिवृत्ति विदाई समारोह का आयोजन किया गया। गैर कार्यपालक हेतु सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन बुधवार को भिलाई निवास में किया गया। मई माह में बीएसपी से कुल 135 सेवानिवृत्त कार्मिको में 27 कार्यपालक एवं 108 गैर कार्यपालक शामिल हैं, जिनमें से 15 कार्मिक माइंस से हैं।

निदेशक प्रभारी सभागार में आयोजित कार्यपालकों के विदाई समारोह में विशेष रूप से उपस्थित संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने समारोह को संबोधित करते हुये अधिकारियों के अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन कार्य हेतु विशिष्ट व उत्कृष्ट योगदान की सराहना की तथा इनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।

AD DESCRIPTION

मई में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में महाप्रबंधक (कॉस्ट-मैनेजमेंट) के ललिता, महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) एन राजाशेखर, महाप्रबंधक (पीपीएनसी) स्वप्न चक्रवर्ती, महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेसन-वर्क) परमानंद मरावी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा) डॉ कुज्हुनाथन हरिहरन रमेश, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा) डॉ सुमन्ता मिश्रा, महाप्रबंधक (कॉन्ट्रेक्ट-सेल) डीके पंडा, उपमहाप्रबंधक (एफ एंड ए) रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, उप महाप्रबंधक (आईओसी माइंस) दिनेश कुमार सलाम, उप महाप्रबंधक (एफ एंड ए) एस चन्द्र मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक (शिक्षा) आरजे राजू, सहायक महाप्रबंधक (सीओ सीसीडी) रमाकांत प्रधान, सहायक महाप्रबंधक (टीइडी-सिविल) प्रदीप कुमार मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक (टीइडी-सिविल) बिरेन कुमार दास, सहायक महाप्रबंधक (नंदनी-माइंस) सुबोध कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण शामिल हैं।