Suchnaji

30th SNA Biennial Conference: नर्सिंग की दुनिया में सेवा का संदेश, 1200 स्टूडेंट्स करते रहे सोच और शोध पर मंथन

30th SNA Biennial Conference: नर्सिंग की दुनिया में सेवा का संदेश, 1200 स्टूडेंट्स करते रहे सोच और शोध पर मंथन
  • राज्य स्तरीय छात्र नर्सिंग संगठन के एक दिवसीय सम्मेलन का शानदार समापन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारतीय  प्रशिक्षित  नर्सिंग  संगठन (Indian  Trained  Nursing  Organizationके संयोजन में 30वां राज्य स्तरीय छात्र नर्सिंग संगठन का  सम्मेलन  का  हुआ,  जिसमें  राज्य  के  18  महाविद्यालयों  से  लगभग 1200  नर्सिंग  छात्र-छात्राओं  ने  प्राचार्या  व  शिक्षक-शिक्षिकाओं  ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ के पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सेक्टर-9, भिलाई, श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग हुडको, कला मंदिर (सिविक सेंटर) भिलाई में जमावड़ा हुआ।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

CG Airline Service: रायपुर, जगदलपुर, बिलासपुर, भोपाल, इंदौर और दिल्ली विमान सेवा को लेकर सीएम बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र

मुख्य  अतिथि  ताम्रध्वज  साहू  (गृह  मंत्री)  अप्रत्यक्ष  रूप  से  कार्यक्रम  में  उपस्थित  होकर  इस  सम्मेलन  को  दृढ़ता  प्रदान  की। जिन्होंने आयोजन को आलाइन संदेश दिया। नर्सिंग छात्र-छात्राओं को उनके महान पेशे एवं नर्सिंग  से  संबंधित  मुद्दों  को  समर्थन  देते  हुए  उनके  वर्तमान  एवं  भविष्य  के  लिए  ढ़ेर  सारी बधाइयां दी।

CM बघेल ने लिखी PM को चिट्‌ठी: कैंसिल होती ट्रेनें, पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों से एक्सप्रेस का किराया वसूली का सुनाया दुखड़ा

विशेष अतिथि दुर्गावती कुंजम (नर्सिंग रजिस्ट्रार) छत्तीसगढ़ राज्य इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के टी.एन.ए. आई के सदस्यों क्रमशः अध्यक्ष डाक्टर प्रो. अभिलेखा बिसवाल, उपाध्यक्ष डाक्टर प्रो. श्रीलता पिल्लई, सचिव प्रो. श्रीमती सिंधु अनिल मेनन, कोषाध्यक्ष डाक्टर प्रो. डेसी अब्राहम, एस.एन.ए.  सलाहाकार  बीना  आर  थामस,  सभापति  (नर्सिंग  सेवा)   सुशीला  सिंह, सभापति (नर्सिंग शिक्षण) डॉ. प्रो. डॉ. प्रो. श्रीमीनी पिल्लई, डॉ.  प्रो.  जया  चक्रवर्ती,  रितेश  सोनवानी, साहिल मसीह ने आयोजन में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

SAIL News: बोनस-वेज एग्रीमेंट पर जमकर हंगामा, कार्यवाहक ED ने ज्ञापन लेने से किया मना, हाथ जोड़कर CGM ने रोका इस्पात भवन में बवाल

स्वागत  भाषण  सचिव  प्रो.   सिंधु  अनिल  मेनन  द्वारा  किया  गया।  सम्मेलन में विभिन्न गतिविधियों  की  प्रतियोगिताएं  जैसे  वैज्ञानिक  शोध  पत्र,  तात्कालिक  भाषण,  निबंध  लेखन, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर, ऑन द स्पॉट पेंटिग, पेंसिल स्केचिंग, मिस्टर एवं मिस परसनालिटी एवं नाट्य स्पर्धाएं  आदि  का  समावेश  किया  गया  था,  जिसमें  छात्र-छात्राओं  ने  भाग  लेकर  क्रमशः  प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना श्रेणी के पुरस्कार अर्जित किए।

SAIL Bonus: अब आया नया फॉर्मूला, 300 रुपए प्रति टन प्रोडक्शन पर चाहिए बोनस, एकमुश्त 550 करोड़ की डिमांड

कार्यक्रम के अध्यक्ष टी.एन.ए.आई. छ. ग.  राज्य  शाखा  अभिलेखा  बिसवाल  ने  सभा  को  संबोधित  किया। सम्मेलन में राज्य के श्रेष्ठ छात्र नर्सिंग संगठन इकाई का प्रथम पुरस्कार पी.जी. कॉलेज ऑफ  नर्सिंग,  भिलाई,  द्वितीय  पुरस्कार  शंकराचार्य  स्वामी  स्वरूपानंद  कॉलेज  ऑफ  नर्सिंग, जुनवानी, भिलाई, तृतीय पुरस्कार श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग, हुडको, भिलाई एवं सांत्वना पुरस्कार शासकीय नर्सिंग कॉलेज, राजनांदगांव ने अर्जित किया।

 SAIL Bonus: अब आया नया फॉर्मूला, 300 रुपए प्रति टन प्रोडक्शन पर चाहिए बोनस, एकमुश्त 550 करोड़ की डिमांड

सम्मेलन मे विजयी बने पी.जी. कॉलेज ऑफ नर्सिग, भिलाई ने नवंबर माह में होने वाले राष्ट्रीय नर्सिंग सम्मेलन में अपनी जगह अर्जित  की  जो  कि  हैदराबाद  के  तेलंगाना  राज्य  में  होने  वाला  है।  सभा  को  धन्यवाद  ज्ञापन उपाध्यक्ष डाक्टर. प्रो. श्रीलता पिल्लई द्वारा किया गया। इस संपूर्ण सम्मेलन का आयोजन का संचालन  क्रमशः  प्रो. जया  चक्रवर्ती,   सालविना  नंद,  प्रो.  रमा  राजेश, एलिजाबेथ मसीह, मिस शबनम बानो, अंबिका एवं महिमा द्वारा किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का सुचारू रूप से मार्गदर्षन छ.ग.  राज्य  शाखा  टी.एन.ए.आई  की  छात्र  नर्सिंग संगठन की सलाहकार प्रो. बीना आर. थॉमस द्वारा किया गया।

SAIL NEWS: बकाया एरियर, बोनस और भत्ते को लेकर 8 यूनियनें भड़कीं, कल मुर्गा चौक पर प्रदर्शन, इस्पात भवन पर धावा

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117