
- पुरस्कार विजेताओं ने अपने विभागाध्यक्षों के कर कमलों से पुरस्कार ग्रहण करना गर्व का विषय माना।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई (SAIL – Refractory Unit Bhilai ) के 5 अधिकारियों व 1 कर्मचारी को ‘शाबाश पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कृत किया गया। एसआरयू भिलाई के मुख्य महाप्रबंधक विशाल शुक्ल ने पुरस्कार विजेताओं को उनके कार्यक्षेत्र में हासिल की गई विशेष उपलब्धियों और दिये गये योगदान की सराहना करते हुए बधाई दी।
इस अवसर पर पुरस्कार विजेताओं के संबंधित विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। पुरस्कार विजेताओं ने अपने विभागाध्यक्षों के कर कमलों से पुरस्कार ग्रहण करना गर्व का विषय माना।
कार्यक्रम में आरसी भोई-महाप्रबंधक ‘प्रभारी’ (वित्त एवं लेखा) मनोज जैन-महाप्रबंधक ‘प्रभारी’ (संकर्म), होमन कुमार साहू-महाप्रबंधक (एसआरयू भिलाई) सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मधुसूधन राव के. सहा. महाप्रबंधक (मा. संसा. एवं विद्युत) ने दिया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के मजदूरों की 9 रुपए बढ़ी मजदूरी, पढ़ें डिटेल
पुरस्कृत होने वाले कार्मिकों में संदीप श्रीवास्तव-एम.एम, एस. पलाडिया-वित्त एवं लेखा, मधुसूधन राव के-मानव संसाधन एवं विद्युत, विनय सिंह ठाकुर-एप्लीकेशन एवं सेवाएँ, मयंक कुमार गोयल-वित्त एवं लेखा और अमितेष पुरोहित-कर्मचारी मानव संसाधन (राजभाषा) शामिल हैं।