Suchnaji

बोकारो स्टील प्लांट से 5 अधिकारी और 19 कर्मचारी रिटायर

बोकारो स्टील प्लांट से 5 अधिकारी और 19 कर्मचारी रिटायर
  • बीएसएल से सेवानिवृत कर्मचारियों की विदाई

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) से जुलाई 2024 माह में सेवानिवृत (Retired) होने वाले कर्मियों के लिए ज्ञानार्जन एवं  विकास विभाग (Knowledge Acquisition and Development Department) के मेन ऑडिटोरियम (Main Auditorium) में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि  के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (धमन भट्ठी) एमपी सिंह उपस्थित  थे।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: साप्ताहिक अवकाश के दिन कर्मचारी घर से आया ही नहीं, बायोमेट्रिक पर लगी हाजिरी, बता रहा सिंगल पंच

समारोह के आरम्भ में सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ नन्दा प्रियदर्शिनी ने आगंतुकों का स्वागत किया तथा सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को अंतिम निपटारा एवं मैत्री भवन से सम्बंधित जानकारी दी तथा प्रत्येक सेवानिवृत हो रहे कर्मियों का बायोडाटा प्रस्तुत किया।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पेंशनभोगियों ने सत्ता पक्ष, विपक्ष, मीडिया और EPFO पर लगाए गंभीर आरोप, 10-20 रुपए जुटाओ-कोर्ट जाओ का नारा…

मुख्य महाप्रबंधक (धमन भट्ठी) एमपी सिंह ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की। उन्होंने सेवा निवृत हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र तथा उपहार भी भेंट किए। जुलाई ‘2024 में बी.एस.एल. से कुल 05 अधिशासी तथा 19 अनाधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ नन्दा प्रियदर्शिनी, सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: साप्ताहिक अवकाश के दिन कर्मचारी घर से आया ही नहीं, बायोमेट्रिक पर लगी हाजिरी, बता रहा सिंगल पंच

मुख्य महा प्रबंधक (डी एन डब्लू) नीरज भाटिया के लिए निदेशक प्रभारी के सम्मेलन कक्ष में अलग से एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह के अवसर पर  बी.एस.एल. के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) श्री सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री सुरेश रँगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) श्री राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस) जॉयदीप दासगुप्ता, बी जी एच के प्रभारी डॉ बी बी करुणामय  सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक उपस्थित थे. निदेशक प्रभारी, बीरेंद्र कुमार तिवारी ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट की तथा सभी ने सेवानिवृत्त हो रहे नीरज भाटिया को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

ये खबर भी पढ़ें: कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, पढ़िए डिटेल

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117