बोकारो स्टील प्लांट के 5 अधिकारी और 20 कर्मचारी रिटायर, बढ़ा तनाव

  • बीएसएल से सेवानिवृत कर्मचारियों की विदाई।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) से सितम्बर ‘2024 माह में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के लिए ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम (Main Auditorium) में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोनस की आग में आज धधकेंगे कर्मचारी, BAKS का भिलाई-बोकारो में मशाल जुलूस

इस समारोह में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, बी जी एच के प्रभारी डॉ बी बी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) हरिमोहन झा के साथ अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ के वरीय अधिशासी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: FSNL के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल शुरू, कामकाज पूरी तरह ठप, मोदी सरकार पर उठी अंगुली

समारोह के आरम्भ में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) हरिमोहन झा ने आगंतुकों का स्वागत किया तथा सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को अंतिम निपटारा एवं मैत्री भवन से सम्बंधित जानकारी दी। सोनाली गुप्ता, कनीय प्रबंधक (मानव संसाधन) ने प्रत्येक सेवानिवृत हो रहे कर्मियों का बायोडाटा प्रस्तुत किया।
अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, डॉ बी बी करुणामय तथा हरिमोहन झा ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई दी। उन्होंने सेवा निवृत हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र तथा उपहार भी भेंट किए।

ये खबर भी पढ़ें: FSNL के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल शुरू, कामकाज पूरी तरह ठप, मोदी सरकार पर उठी अंगुली

समारोह के अंत में निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ राजन प्रसाद, डॉ बी बी करुणामय तथा हरिमोहन झा ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों तथा उनके परिवारजनों से मुलाकात की तथा उनके सुखमय जीवन की कामना की।

ये खबर भी पढ़ें: FSNL के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल शुरू, कामकाज पूरी तरह ठप, मोदी सरकार पर उठी अंगुली

सितम्बर ‘2024 में बी.एस.एल. से कुल 05 अधिशासी तथा 20 अनाधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन सोनाली गुप्ता, कनीय प्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी राज्य बीमा योजना पूरे राज्य में होगी लागू, भिलाई, रायगढ़ के 100 बिस्तर अस्पतालों में बढ़ेगी सुविधाएं