SAIL NEWS: बोनस, वेज एग्रीमेंट, एरियर को लेकर Durgapur Steel Plant के कर्मचारियों ने ईडी पीएंडए को घेरा, जमकर नारेबाजी

  • एक प्रतिनिधिमंडल ने ईडी (पीएंडए) से मुलाकात कर मांगों का ज्ञापन सौंपा। उनसे उनकी बातचीत हुई।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) के दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने बोनस को लेकर ईडी पीएंडए कार्यालय का घेराव कर दिया। हिंदुस्तान स्टील वर्कर्स यूनियन (INTUC-DSP) ने सोमवार दिन में ED (P&A) दफ्तर पर प्रदर्शन किया। प्रबंधन विरोधी नारेबाजी की। प्रबंधन को चेतावनी दिया कि पूजा बोनस पर अगर जल्द फैसला नहीं लिया गया तो आक्रामक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: युवा प्रबंधकों का कमाल, 17.83 करोड़ करोड़ की कराई बचत

39 महीने के एरियर और भत्तों के संशोधन सहित पूर्ण एनजेसीएस (NJCS) समझौता, मासिक प्रोत्साहन का संशोधन, ठेका श्रमिकों का वेतन पुनरीक्षण, फेस्टिवल एडवांस आदि में वृद्धि, पूजा बोनस का भुगतान अक्टूबर-23 के प्रथम सप्ताह तक करने, क्वार्टरों का उचित रख-रखाव करने आदि की मांग की गई।

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: स्वच्छता दीदी का मानदेय बढ़ा, भूपेश बघेल सरकार ने दिया 79.76 करोड़

महासचिव रजत दीक्षित ने अपने भाषण में कहा कि मांगें पूरी नहीं होने तक इंटक अपना आंदोलन जारी रखेगी। यदि शीघ्र ही एनजेसीएस (NJCS) की बैठक निर्धारित नहीं की गई तो आंदोलन की तीव्रता बढ़ायी जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर सेल (SAIL) की विभिन्न इकाइयों में संयुक्त आंदोलन भी किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट में टाटा, वेदांता, रेल इंफ्रा, पेरनाड की टीमों का जमावड़ा, ये निकला रिजल्ट

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए शांतनु भट्टाचार्जी, अविजीत सिन्हा, मिलन सिंघा, उत्पल डे, देबेश चक्रवर्ती, तीर्थंकर बनर्जी, सुव्रकांति चटर्जी, संजीब घोष, असीम मोसन, रिपा दास चौधरी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन परेश नाथ कर्मकार ने किया।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट में टाटा, वेदांता, रेल इंफ्रा, पेरनाड की टीमों का जमावड़ा, ये निकला रिजल्ट

इस बीच एक प्रतिनिधिमंडल ने ईडी (पीएंडए) से मुलाकात कर मांगों का ज्ञापन सौंपा। उनसे उनकी बातचीत हुई। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे प्रभावी समाधान के लिए यूनियन की आवाज को उचित स्तर तक पहुंचाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: युवा प्रबंधकों का कमाल, 17.83 करोड़ करोड़ की कराई बचत