Railway News: दुर्ग से भोपाल, दिल्ली, जम्मू, नौतनवा, कानपुर, अजमेर और उधमपुर की इन ट्रेनों में Third AC इकॉनमी कोच, किराया कम, सीट ज्यादा

  • थर्ड एसी में 72 सीटें होती हैं, लेकिन एसी-3 इकोनॉमी में इससे 11 सीट अधिक अर्थात 83 सीटें होती हैं।
  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 18 ट्रेनों में थर्ड एसी इकॉनमी कोच की  सुविधा।
  • यात्रियों को मिलेगा किफ़ायती के साथ ज्यादा सुविधायुक्त आरामदायक यात्रा का अनुभव।

अज़मत अली, भिलाई। रेल यात्रियों (Train Passenger) के लिए अच्छी खबर है। कम किराया में एसी कोच में सफर करने का मौका मिल रहा है। आप भी फायदा उठाइए। थर्ड एसी की तुलना में Third AC इकॉनमी कोच अधिक बेहतर तथा आरामदायक है। दुर्ग रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों में यह सुविधा है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95, Gratuity की समस्या का समाधान कर रहा Ex-Employees Welfare Association BSP & SAIL, कीजिए इन नंबरों पर कॉल

भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए अपनी सेवा को निरंतर आधुनिक तथा उन्नत करती रही है, ताकि यात्रियों को सुखद और आरामदायक यात्रा अनुभव प्राप्त हो।

ये खबर भी पढ़ें :  दुर्ग में खुल रहा सी-मार्ट, महिलाओं को मिलेगा अपना प्रोडक्ट बेचने का बाजार

भारतीय रेलवे देश की जीवन रेखा के रूप में देखा जाता है। ट्रेन यात्रा लोगों की पहली पसंद भी है, क्योकि यह संरक्षित परिचालन के साथ सुरक्षित और तेज है। रोजाना हजारों-लाखों लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए ट्रेन से सफर करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन: Bhilai Steel Plant में 250 लोगों को आया डिमांड लेटर, चेक करते रहिए अपना ई-मेल

एक ही ट्रेन में रेलवे अलग-अलग कोच के जरिए यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराती है, जिसमें यात्री अपने अनुसार यात्री कोच का चयन कर सकते हैं।  इसके लिए फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी या स्लीपर जैसे कोच होते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : समय से पहले स्टील मेटल, इंजीनियरिंग फेडरेशन का चुनाव, त्यागी, राजेंद्र सिंह और संजय वढ़ावकर के हाथ सत्ता, हरभजन सिद्धू ने दिया-वोट पर चोट का नारा

एक आम यात्री की पहली पसंद थर्ड एसी कोच है, जिसकी मांग यात्रियों द्वारा सबसे अधिक की जाती है। इसकी मांग तथा लोकप्रियता को देखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा थर्ड एसी इकॉनामी कोच विकसित किया गया, जो कि सुविधा में परंपरागत थर्ड एसी की तुलना में अधिक बेहतर तथा आरामदायक है। लेकिन इसका किराया थर्ड एसी की तुलना में काफी कम है।

ये खबर भी पढ़ें : PM Modi का MP-CG दौरा: मध्य प्रदेश को 50,700 करोड़ व छत्तीसगढ़ को देंगे 6,350 करोड़ की सौगात, तीसरी रेल लाइन और दुर्ग, राजनांदगांव, बस्तर का भी नाम

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी विभिन्न ट्रेनों में इस तरह के थर्ड एसी इकॉनमी कोच लगाए गए हैं। इनमें दुर्ग-भोपाल अमरकंटक  एक्सप्रेस, दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस, दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस, दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस में थर्ड एसी इकॉनमी कोच की  सुविधा दी गई है ।

ये खबर भी पढ़ें : समय से पहले स्टील मेटल, इंजीनियरिंग फेडरेशन का चुनाव, त्यागी, राजेंद्र सिंह और संजय वढ़ावकर के हाथ सत्ता, हरभजन सिद्धू ने दिया-वोट पर चोट का नारा

थर्ड एसी इकॉनमी कोच थर्ड एसी की तरह की ही कोच है।  इसमें वही सब सुविधाएं दी जाती है, जो सुविधाएं थर्ड  एसी में यात्रियों को दी जाती है। थर्ड एसी में 72 सीटें होती हैं, लेकिन एसी-3 इकोनॉमी में इससे 11 सीट अधिक अर्थात 83 सीटें होती हैं। इससे यात्रियों  के लिए ज्यादा कन्फ़र्म बर्थ की सुविधा भी उपलब्ध हुई है।

ये खबर भी पढ़ें : बोनस मीटिंग से पहले SAIL चेयरमैन, सभी डायरेक्टर, DIC और NJCS लीडर इसी महीने पहली बार होंगे आमने-सामने

भारतीय रेलवे ने थर्ड एसी इकोनॉमी कोच का संचालन साल 2021 में शुरू किया था। थर्ड एसी  इकोनॉमी कोच पुराने थर्ड एसी के मुकाबले नए हैं और आधुनिक सुविधाओं को इसमें शामिल किया गया है।

इसको डिजाइन भी पहले की तुलना में बेहतर और अलग तरीके से किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : CG जनसंपर्क विभाग में 5 अधिकारी संयुक्त संचालक और 14 अधिकारी उप संचालक के पद पर प्रमोट, कइयों का ट्रांसफर

वहीं, थर्ड एसी इकोनॉमी कोच में हर सीट के यात्री के लिए एसी डक्ट अलग-अलग लगाया गया है।  इसके साथ हर सीट के लिए बोतल स्टैंड, रीडिंग लाइट और चार्जिंग की व्यवस्था की गई है।

लखनऊ स्थित रेलवे के रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन ने AC-3 इकोनॉमी क्लास के कोच तैयार किए थे।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: टाउनशिप के आवास, सड़क का जिम्मा संभालेगी NBCC India, डीआइसी की मौजूदगी में MOU साइन

यह थर्ड एसी स्लीपर क्लास का एडवांस वर्जन है। इसकी डिज़ाइन नेशनल इंस्टीट्‍यूट ऑफ डिजाइन (NID) अहमदाबाद ने देश के लोगों की ट्रैवलिंग हैबिट पर रिसर्च कर तैयार की थी।

ये खबर भी पढ़ें :  बीएसपी अफसरों का तनाव दूर किया रामकृष्ण मिशन के वक्ताओं ने

इस रिसर्च में सफर के दौरान लोगों की जरूरतों का जिक्र है। इसी रिसर्च को ध्यान में रखकर नए कोच डिजाइन किए गए हैं। कोच का लेआउट स्लीपर कोच की तुलना में काफी अलग है। इनकी फिनिशिंग भी काफी लग्जरी है।

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: सीधी भर्ती के पदों पर Stipend का प्रावधान समाप्त