- हेल्पलाइन नंबर (EPFO Helpline Number) 14470 पर फ़ोन कर आप ईपीएफओ से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- PF, पेंशन, ईडीएलआई योजनाओं के बारे में जानने के लिए ईपीएफओ हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
अज़मत अली, भिलाई। EPFO Helpline Number: भारत सरकार (Indian Govt) के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labor and Employment) के अधीन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation) आता है। ईपीएफओ (EPFO) विश्व में सबसे बड़ा सामाजिक सुरक्षा संगठन है।
वर्तमान में अपने सदस्यों से संबंधित करीब 27.74 करोड़ खातों को संभाल रहा है। अब जाहिर सी बात है कि समस्याएं होती रहेंगी। इसके समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर तक जारी किया गया है। ईपीएफओ हेल्पलाइन नंबर (EPFO Helpline Number) 14470 पर फ़ोन कर आप ईपीएफओ से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant से 3 अधिकारी और 34 कर्मचारियों की विदाई, चेहरे पर खुशियां छाई
हिंदी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, बंगाली, असमिया, अंग्रेजी भाषा में सहायता उपलब्ध है। सुबह 7 से रात 9 बजे तक सेवा उपलब्ध है। आप काल कर सकते हैं।
साईं मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, श्री राधा कृष्ण मंदिर में बनेगा डोमशेड
सोशल मीडिया (Social Media) पर इस हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) को खूब शेयर किया जाता है। EPFO सार्वजनिक रूप से इसको साझा कर रहा है। सोशल मीडिया (Social Media) के सभी प्लेटफॉर्म पर इसको प्रसारित किया जा रहा है, ताकि ईपीएफओ के सदस्यों की समस्याओं का समाधान किया जा सके।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में स्वच्छता दौड़, लगे हाथ हेल्थ चेक-अप भी
लेकिन, सच्चाई है कि हेल्पलाइन नंबर को लेकर शिकायत बनी हुई है। हेल्पलाइन नंबर सिर्फ दिखाने के लिए है, जब काल कीजिए तो लगता नहीं है। कभी लग गया तो पूरी बात नहीं होती और बीच में कट जाता है।
इस बात को लेकर लोगों की नाराजगी सातवें आसमान पर है। ट्विटर पर कमेंट करने वालों की बाढ़ आ गई है। ईपीएफओ के हेल्पलाइन नंबर पर कमेंट करते हुए एक सदस्य ने लिखा-जितना एक्टिव तुम लोग ट्विटर पर हो, उतना एक्टिव अपने काम पर रहते ना तो कोई प्रॉब्लम नहीं आती। यह जो नंबर दिया गया है, इस पर कॉल करने पर बात नहीं होती है। फोन उठाते हैं तो काट देते हैं।
एक अन्य सदस्य ने लिखा-नंबर काम नहीं करता, बिल्कुल ईपीएफ स्टाफ की तरह…। कामचोर…।सोशल मीडिया पर पोस्टर डालने से पहले अलसी स्टाफ एक बार खुद चेक कर लिया करें।
वहीं, एक अन्य सदस्य ने भड़ास निकालते हुए लिखा-आपका फ़ोन नंबर कोई काम का नहीं हैं। आप अपनी सेवा को थोड़ा और अपग्रेड करें। मैंने कई दफ़ा कॉल और ईमेल किया हैं, पर कोई संवाद नहीं हुआ है।