व्यापारियों का संकल्प, पहले मतदान फिर दुकान

  • अजय भसीन का संकल्प है कि उनकी मुहीम  से व्यापारी वर्ग में एक नया उत्साह निर्मित हुआ।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एवं इंडस्ट्रीज (Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries) भिलाई प्रदेश महामंत्री अजय भसीन (Ajay Bhasin) के नेतृत्व में भिलाई के सभी प्रमुख बाजारों में 100 प्रतिशत मतदान का संकल्प आगामी विधान सभा चुनाव में करवाने के लिए कृत संकल्पित है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant का ये नया TMT मचाएगा धूम, लगेगा समुद्र तट के प्रोजेक्ट में

इस कड़ी में आज शीतला काम्लेक्स,नंदनी रोड़ एवं जलेबी चैक चेम्बर की टीम ने सभी व्यापारियों के साथ बैठकर यह निर्णय लिया कि आगामी चुनाव में व्यापारी मतदान में आगे बढ़कर मतदान करेगें फिर दुकान खोलेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : देवेन्द्र यादव ने भरा नामांकन, BSP कर्मचारियों के बोनस, 50 ग्राम सोना पर BJP-BMS को लपेटा

अजय भसीन (Ajay Bhasin)का संकल्प है कि उनकी मुहीम  से व्यापारी वर्ग में एक नया उत्साह निर्मित हुआ। मतदान के दिन एक-एक व्यापारी अपने सारे कार्यक्रम छोड़कर पहले मतदान करेगा फिर बाद में कार्य करेगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus: बिल्कुल बदल सकता है बोनस फॉर्मूला, खाते में और पैसा आना संभव…

साथ में व्यापारी अपने स्टाफ को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। चेम्बर की इस मुहिम से इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। अजय भसीन के इस प्रयास में शासन-प्रशासन भी तारीफ कर रहे है। इसमें मुख्य रूप से अजय भसीन,मनोहर कृष्णानी,सुनील मिश्रा,शंकर सचदेव, राजकुमार जायसवाल, अब्बास, मनीष अग्रवाल, सुधाकर शुक्ला, अजय निदान, राम ओबराय, शिवराज शर्मा, प्रेम रतन गहलोत, चिन्ना राव उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023: पहले फेस में 07 नवंबर को 20 सीट पर वोटिंग, इतने कैंडिडेट ने खरीदा नामांकन फॉर्म, पढ़ें