- भिलाई नगर सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय सेक्टर-5 में जनसभा के दौरान दहाड़े।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election ) के प्रचार-प्रसार का शोर 15 नवंबर की शाम को थम जाएगा। इससे पहले पार्टी प्रत्याशी पूरी ताकत झोंक चुके हैं। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय (BJP Candidate Prem Prakash Pandey) का दर्द एक बार फिर छलक उठा।
ये खबर भी पढ़ें : असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की जनसभा 14 को खुर्सीपार में
भिलाई के कांग्रेसी महापौर नीरज पाल के सेक्टर-5 स्थित आवास के समीप छोटी जनसभा को संबोधित करते हुए पांडेयजी ने हाउस लीज के छठे चरण का मुद्दा उठा दिया। उन्होंने कहा-हाउसलीज का छठा चरण नहीं आएगा।
ये खबर भी पढ़ें : प्रेम प्रकाश पांडेय के लिए रमन सिंह ने मांगा वोट, भाजपा सरकार बनने पर मिलेगा पट्टा
मैं यह बात सच्चाई से सबको बताता रहा। मैं सच बोलता रहा और लोगों ने मुझे 2 चुनाव हरा दिया। पिछले चुनाव में जो लोग पर्चा लेकर घूम रहे थे, वे एक बार भी नहीं पूछे…।
सियासी तीर छोड़ते हुए प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा-लीज डीड रजिस्ट्रेशन को लेकर इस तरह ढोल पीटा गया कि जैसे मालिकाना हक मिल गया। कांग्रेस के जिम्मेदारों ने यह बात खुद बोल दिया। जबकि कोई किसी को मकान से निकाल नहीं रहा था।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant में विस्फोट, कर्मचारी झुलसा
पार्टी समर्थित यूनियन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। महिलाओं से वोट की अपील करने के साथ यह भी संदेश दे दिया कि 1000 रुपए हर माह उनके खाते में आएगा, यह तभी संभव होगा, जब भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में बनेगी।
भिलाई को विकसित बनाने और अपराध मुक्त करने के लिए सभी से अपना मताधिकार करने की अपील की। पांडेयजी ने भिलाई में बढ़ती चोरियों का जिक्र किया।
खेल के मैदान हों या गार्डन हर जगह हो रही चोरियों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा-पहले कबाड़ी टाउनशिप में नहीं दिखते थे, अब हर जगह कबाड़ी ही दिख रहे हैं। ट्री गार्ड तक चोरी करके ले जा रहे हैं। भिलाई की सुंदरता को ग्रहण लग रहा है।
प्रेम प्रकाश पांडेय (Prem Prakash Pandey) ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। जनहित में किए जा रहे कार्यों की फेहरिस्त पेश की और मोदी की गारंटी पर वोट देने की अपील की।