- एसईसीएल के विष्णु प्रसाद ने स्ट्रांग मैन ऑफ़ कोल इंडिया, सीआईएल की सूमिता लाहा ने स्ट्रॉंग वूमेन ऑफ़ कोल इंडिया
सूचनाजी न्यूज, नागपुर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Western Coalfields Limited) मुख्यालय में कोल इंडिया अंतर कंपनी पॉवरलिफ़्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता 2023-24 (Coal India Inter Company Powerlifting, Weightlifting and Bodybuilding Competition 2023-24) का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में डब्ल्यूसीएल की टीम विजेता तथा एससीसीएल की टीम रही उप-विजेता रही।
टूर्नामेंट में एमसीएल के संग्राम मुंडे ‘मिस्टर कोल इंडिया’ बने। साथ ही, एसईसीएल के विष्णु प्रसाद ने स्ट्रांग मैन ऑफ़ कोल इंडिया, सीआईएल की सूमिता लाहा ने स्ट्रॉंग वूमेन ऑफ़ कोल इंडिया तथा एनसीएल के अनूप कुमार ने बेस्ट लिफ़्टर ऑफ़ कोल इंडिया का ख़िताब जीता। इस प्रतियोगिता में सीआईएल की सभी अनुषंगी कंपनियों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिवस पर समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह में वेकोलि के सीएमडी मनोज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। विशिष्ट अतिथि के रूप में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी/कार्मिक) जेपी द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) एके सिंह तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे उपस्थित थे।
सीएमडी मनोज कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि शारीरिक तथा मानसिक सबलता के लिए खेल आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से सभी में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी तथा अच्छे खिलाड़ियों को बेहतर करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने विजेताओं को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी और अन्य टीमों को भविष्य में बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।
निदेशक (तकनीकी/कार्मिक) जेपी द्विवेदी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया तथा सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। संचालन समिति के सदस्य फ़्रांसिस दारा ने भी अपने उद्बोधन में विजेता तथा उप-विजेता खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। सभी विजेता टीमों एवं खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Western Coalfields Limited) के संचालन समिति एवं कल्याण मंडल के सदस्य प्रमुखता से उपस्थित रहे। दर्शक दीर्घा में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन मिलिंद चहांदे, प्रबंधक (जनसंपर्क) ने किया।