- हायर पेंशन कर्मचारियों और अधिकारियों का अधिकार है। पेंशन मिलकर रहेगी। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, जो गलत है।
अज़मत अली, भिलाई। ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS 95 Higher Pension) की ताजा खबर: देश की नज़र इस वक्त ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS 95 Higher Pension) पर टिकी हुई है। कर्मचारी और अधिकारी यह जानना चाह रहे हैं कि उच्च पेंशन उनके खाते में कब से आएगी।
ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म (Joint Option Form) भरने के बाद ईपीएफओ (EPFO) की ओर से पेंशन को चालू करने में हो रही देरी का जवाब अब आ गया है। आधिकारिक रूप से बोल दिया गया है कि जनवरी में उच्च पेंशन चालू होने की उम्मीद है। इससे पेंशनर्स को काफी राहत मिलेगी।
फेडरेशन ऑफ रिटायर सेल इम्पलाइज (Federation of Retired SAIL Employees) के जनरल सेक्रेटरी राम आगर सिंह ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि हायर पेंशन कर्मचारियों और अधिकारियों का अधिकार है। पेंशन मिलकर रहेगी। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, जो गलत है।
किसी को गुमराह होने की जरूरत नहीं है। जनवरी से ईपीएस 95 उच्च पेंशन खाते में आनी शुरू हो जाएगी। इस बात की पुष्टि खुद ईपीएफओ के वरिष्ठ अधिकारियों ने कर दी है।
जिन्होंने ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म (Joint Option Form) है, उन्हें जनवरी से पेंशन मिलने की उम्मीद है। समय सीमा तय है। ईपीएफओ (EPFO) के आफिसर्स एसोसिएशन ने सरकार को पत्र दिया था कि रिपोर्स कम है। मैनपॉवर कम होने की वजह से कार्य का अधिक दबाव है। एक साथ लाखों फॉर्म का भार बढ़ गया है।
इसलिए समय पर पेंशन चालू करने में समस्या हो रही है। मैनपॉवर बढ़ाया जाए। श्रम मंत्रालय को पत्र दिया गया था। इस आधार पर दावा किया जा रहा है कि जनवरी से पेंशन चालू हो जाएगी। जबकि नवंबर-दिसंबर में ही पेंशन चालू होने की उम्मीद थी।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL News: कर्मचारियों को प्रमोशन से रोकने का हथियार बना NEPP, अफसरों की मनमर्जी
एक सवाल के जवाब में राम आगर सिंह ने कहा कि सरकार यही चाहती थी कि लोग कम से कम फॉर्म भरें, ताकि उसको कम पैसा देना हो। पेंशन कार्मिकों का अधिकार है, वह मिलकर रहेगी। वैसे, सरकार के पास अधिकार है कि वह कभी भी कुछ सुविधाओं में कटौती कर दे।
लेकिन, सुप्रीम कोर्ट की दखल की वजह से सरकार कुछ भी ऐसा नहीं कर सकती। दुर्भाग्य की बात यह है कि सेल में कोई भी एक अधिकारी ऐसा नहीं है, जो हायर पेंशन पर गहरी पकड़ रखता है। ईपीएस 95 के लिए फेडरेशन ने बहुत संघर्ष किया है।
ये खबर भी पढ़ें : Film News: भिलाई स्टील प्लांट के मंच पर रोकर गए अनुराग बसु, पढ़िए खबर