- प्रत्येक खदान की उपलब्धियों का समग्र रूप से मूल्यांकन करते हुए, स्टार रेटिंग फाइव स्टार से नो स्टार तक के स्तर पर प्रदान की जाती है।
सूचनाजी न्यूज, नागपुर। कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए सीआइएल (CIL) के डब्ल्यूसीएल (WCL) की अदासा यूजी टू ओसी तथा वर्ष 2020-21 के लिए मूंगोली खदान को स्टार रेटिंग अचीवर्स पुरस्कार से नवाजा गया है। यह अवार्ड कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के करकमलों से नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रदान किए गए।
डब्ल्यूसीएल (WCL) की ओर से सीएमडी मनोज कुमार तथा नागपुर क्षेत्र (Nagpur Area) के क्षेत्रीय महाप्रबंधक सुनील कुमार एवं वणी क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक आभाश चंद्र सिंह ने यह पुरस्कार ग्रहण किए।
इस अवसर पर कोयला मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीणा, अपर सचिव एम नागराजू तथा कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद की विशिष्ट उपस्थिति रही।
सीएमडी मनोज कुमार ने इन उपलब्धियों का श्रेय पूरी टीम-डब्ल्यूसीएल को दिया तथा सभी को बधाई दी। ज्ञात हो कि कोयला मंत्रालय द्वारा कोयला एवं लिग्नाइट खदानों को सात व्यापक मॉड्यूलों “खनन प्रचालन, पर्यावरण, प्रौद्योगिकी एवं बेस्ट प्रैक्टिस का समावेश, आर्थिक प्रदर्शन, पुनर्वास और पुनर्स्थापन, श्रमिक संबंधित अनुपालन और सुरक्षा एवं संरक्षण के आधार पर देश भर की सरकारी एवं निजी क्षेत्रों की कोयला एवं लिग्नाइट खदानों को स्टार रेटिंग दी जाती है।
प्रत्येक खदान की उपलब्धियों का समग्र रूप से मूल्यांकन करते हुए, स्टार रेटिंग फाइव स्टार से नो स्टार तक के स्तर पर प्रदान की जाती है।