- 12 जनवरी को सुबह 11 बजे रायपुर सहित पूरे भारत में क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त कार्यालयों के सामने प्रदर्शन किया जाएगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी एक्स-ऑफिसर्स एसोसिएशन (BSP Ex-Officers Association) की 54वीं आम सभा प्रगति भवन (ओए बिल्डिंग) में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता बीएसपी एक्स-ओए के अध्यक्ष सरोज रंजन दास ने की। बैठक के बाद स्पर्श हॉस्पिटल, एपेक्स आई हॉस्पिटल और अपोलो फार्मेसी की भागीदारी से एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। लगभग 70 मरीजों का इलाज किया गया।
स्पर्श हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. दीपक गुप्ता की रोबोटिक घुटने की सर्जरी पर प्रस्तुति को काफी सराहना मिली। एपेक्स आई हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सुयश नोएल ने भी आंखों की बीमारियों और सर्जरी पर एक दिलचस्प प्रस्तुति दी।
ईपीएस 95 पेंशन पर अधिकारी भी आक्रामक
जनरल बॉडी मीटिंग में एसआर. दास ने ईपीएस 95 पेंशन स्थिति और राष्ट्रीय कार्रवाई समिति द्वारा शुरू किए गए निरंतर आंदोलन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 12 जनवरी को सुबह 11 बजे रायपुर सहित पूरे भारत में क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त कार्यालयों के सामने प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें पूर्व ओए सदस्य शामिल हों। सेल (SAIL) में 1.1.2017 से संशोधित ग्रेच्युटी के लिए अदालती मामले (21.3.2024 को दिल्ली उच्च न्यायालय में सुनवाई) और 11 महीने के भत्तों की जानकारी दी गई।
ये खबर भी पढ़ें : बाबुल सुप्रियो के हाथों मिला Rourkela Steel Plant को CII ENCON पुरस्कार
बैठक को SEFI के अध्यक्ष एनके. बंछोर और ओए महासचिव परविंदर सिंह ने संबोधित किया, जिन्होंने ईपीएस 95 पेंशन, कोलकाता उच्च न्यायालय द्वारा सेल द्वारा अपील खारिज किए जाने के बाद 11 महीने के बकाया भत्तों पर नवीनतम स्थिति, बीएसपी अस्पताल के मुद्दे आदि पर जानकारी दिए।
ये खबर भी पढ़ें : सिम्स में होंगी एम्स जैसी सुविधाएं, स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे अस्पताल
बैठक और चिकित्सा शिविर में एक्स-ओए पदाधिकारी दिलीप वर्मा, बी गुप्ता, जेबी पाटिल, आरएस श्रीवास्तव, एमडी इंडिया भिलाई यूनिट हेड मो. हुसैन और कई वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारी शामिल थे।