- स्थगित नोटिस देने वाले यूनियन में इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, एक्टू, लोईमु, इस्पात श्रमिक मंच एवं स्टील वर्कर्स यूनियन शामिल है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। संयुक्त यूनियन (Joint Union) ने संयुक्त एवं स्वतंत्र रूप से औद्योगिक संबंध विभाग के माध्यम से निदेशक प्रभारी भिलाई इस्पात संयंत्र को हड़ताल स्थगित करने संबंधी पत्र दे दिया है। नेताओं ने कहा कि ढाई महीने में वेज रिवीजन की मांगे पूरी नहीं होने पर संयुक्त यूनियन हड़ताल में जाने बाध्य होगीl
कर्मियों के लंबित मांगों को शीघ्र हल करने की मांग को लेकर 29 एवं 30 जनवरी 2024 को आयोजित सेल व्यापी हड़ताल को संज्ञान में लेकर मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) नई दिल्ली ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं सेल प्रबंधन की सुलह बैठक 24 जनवरी को आयोजित की थी। जिसमें लंबी चर्चा के पश्चात मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) के समक्ष प्रबंधन ने यूनियनों के द्वारा वेतन समझौता के संदर्भ में रखे गए मांगो एवं मुद्दों को ढाई महीने में सुलझा लेने पर अपनी सहमति दी। इसके पश्चात ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल को ढाई महीने के लिए स्थगित किया।
स्थगित नोटिस देने वाले यूनियन में इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, एक्टू, लोईमु, इस्पात श्रमिक मंच एवं स्टील वर्कर्स यूनियन शामिल है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संयुक्त यूनियनों के नेताओं ने प्रबंधन से स्पष्ट कह दिया कि प्रबंधन जानबूझकर वेतन वार्ता को इतना लंबा खींची है। बावजूद इसके केंद्रीय श्रम मंत्रालय के अधीन कार्यरत केंद्रीय श्रम विभाग के दखल के बाद प्रबंधन को लगातार बैठक बुलाकर वेतन समझौता पूर्ण करने के लिए ढाई महीने का समय दिया जा रहा है। यदि ढाई महीने के अंदर वेतन वार्ता पूर्ण नहीं होती है एवं प्रबंधन इस ढाई महीने के समय को वार्ता लंबा खींचने के रूप में इस्तेमाल करता है तो ढाई महीने के बाद संयुक्त यूनियन सभी संयंत्र एवं अखिल भारतीय नेतृत्व के साथ चर्चा कर हड़ताल में जाने के लिए बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन एवं श्रम मंत्रालय की होगी।
ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने 5000 स्थानों पर एक साथ साधा नवमतदाताओं को
9 वेतन समझौता में नहीं रोका गया एरियर्स का पैसा
संयुक्त यूनियन के नेताओं ने कहा कि सेल में अब तक 9 वेतन समझौता सफलतापूर्वक संपन्न किए जा चुके हैं, जिसमें कभी भी वेतन वार्ता संपन्न होने के बाद एरियर्स को नहीं रोका गया। मौजूदा समय में 10वां वेतन समझौता के लिए वार्ता जारी है। 10वां वेतन समझौता 1 जनवरी 2017 से अर्थात 84 महीना पहले से लागू किया जाना है। सेल के इतिहास का सबसे लंबा वेतन वार्ता हैl प्रबंधन ने अफॉर्डेबिलिटी क्लाज के बहाने 2017 शुरू होने वाले इस वार्ता को 3 साल तक शुरू ही नहीं किया l 20 जनवरी को हुए एन जे सी एस मीटिंग में प्रबंधन एरियर्स को लेकर नए-नए बहाने बनाता रहा l
जारी रहेगा संयुक्त यूनियनों का अभियान
संयुक्त यूनियन के नेताओं ने कहा कि मुख्य श्रम आयुक्त केंद्रीय के सामने प्रबंधन द्वारा ढाई माह में वेतन वार्ता पूर्ण करने के आश्वासन के बाद स्थगित किए गए हड़ताल का अभियान वेतन वार्ता पूर्ण होने तक जारी रहेगा। कर्मचारियों से लगातार मिलने आपसी चर्चा परिचर्चा करने धरना प्रदर्शन सहित अन्य आंदोलनात्मक गतिविधियों एवं अभियान जारी रहेगा। यदि प्रबंधन मुख्य श्रम आयुक्त केंद्रीय के सामने दिए गए आश्वासन से मुकरती है तो संयुक्त यूनियने इस अभियान के माध्यम से कर्मियों को स्थगित किए हुए हड़ताल को अंजाम देने के लिए तैयार रखेगी।