Suchnaji

भिलाई में एसपीएसबी बास्केटबाल टूर्नामेंट 25 से, BSP, TATA, JSW,BSL, RSP,RINL, ISP की टीमों में भिड़ंत

भिलाई में एसपीएसबी बास्केटबाल टूर्नामेंट 25 से, BSP, TATA, JSW,BSL, RSP,RINL, ISP की टीमों में भिड़ंत
  • इस प्रतियोगिता के दौरान बाहर से आने वाली टीमों के लिये रहने, खाने, यातायात एवं मेडिकल और हेल्थ सुविधाएं सभी खिलाडियों को मुफ्त प्रदान की जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई में स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड (एसपीएसबी) द्वारा 25 से 27 मार्च तक 3 दिवसीय एसपीएसबी बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन भिलाई के सेक्टर-1 स्थित पन्त स्टेडियम के बास्केटबाल काम्प्लेक्स में किया जाएगा। आयोजन में भिलाई इस्पात सयंत्र की टीम के साथ कुल 8 टीमें टाटा, आईएसपी, आरआईएनएल, बीएसएल, एसआरपी, जेएसडब्लू आदि हिस्सा लेंगी।

AD DESCRIPTION

गौरतलब है कि दिसंबर में एसपीएसबी द्वारा हुए क्रिकेट प्रतियोगीता में भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन उप महाप्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) एसआर जाखड़ की देखरेख में किया जाएगा।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

भिलाई बास्केटबाल क्लब के अध्यक्ष, आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेफी के चेयरमैन एनके बंछोर के मार्गदर्शन में आयाजन किया जा रहा है। इनके अलावा आयोजन समिति में आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव व वरिष्ठ प्रबंधक परविंदर सिंह, सहायक प्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) अभिजीत भौमिक तथा आरएस गौर समन्वयक के रूप में कार्य कर रहें हैं।

इस प्रतियोगिता के दौरान बाहर से आने वाली टीमों के लिये रहने, खाने, यातायात एवं मेडिकल और हेल्थ सुविधाएं सभी खिलाडियों को मुफ्त प्रदान की जाएगी।