महतारी वंदन योजना: पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय पहुंचे शिविर में, जानिए क्या कहा…

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आरंभ की गई महतारी वंदन योजना के लाभ के लिए बड़ी संख्या में आवेदन भरने का सिलसिला जारी है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL लीज नवीनीकरण: सांसद, विधायक, मंत्री और पीएम मोदी तक व्यापारियों का पत्र, कहीं नहीं सुनवाई, भेजा रिमाइंडर

इसी क्रम में प्रदेश के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय (Prem Prakash Pandey) सेक्टर-4 में आयोजित शिविर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिविर का स्थल का जायजा लेते हुए महिलाओं से बातचीत की एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि महिलाओं को फार्म भरने या अन्य किसी प्रकार की समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान रखें।

 ये खबर भी पढ़ें : सीजी न्यूज: महतारी वंदन योजना में मिलेगा 1000 रुपए, आवेदन 5 फरवरी से, अंतिम तारीख 20 फरवरी, पढ़िए डिटेल

प्रेम प्रकाश पाण्डेय (Prem Prakash Pandey) ने कहा कि प्रदेश भर में फार्म भरने के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में आवेदन कर रही हैं। महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस योजना से हर महीने मिलने वाली राशि से महिलाएं अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगी।
और सम्मानजनक जीवन निर्वाह कर सकेंगी। इस दौरान पार्षद ईश्वरी नेताम, पूर्व पार्षद रिंकू साहू, आशीष पाण्डेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट में जुटे NSPCL, SBPDCL, BPSCL, ISP, BSP, RSP और DSP के एक्सपर्ट, पढ़िए डिटेल