नीदरलैंड हॉकी टीम के खिलाड़ी पहुंचे सेल हॉकी अकादमी

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय पुरुष फील्ड हॉकी प्रतियोगिता, एफआईएच प्रो लीग में भाग लेने के लिए इस्पात शहर में रह रहे नेदरलैंड  हॉकी राष्ट्रीय टीम के छह सदस्य ने 23  फरवरी, 2024 को बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम, सेक्टर-6  में सेल होकी अकादमी का दौरा किया।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में जहां भरा रहता था कभी पानी, वहीं खड़ी होगी गाड़ी, चकाचक पार्किंग

उनके साथ उप निदेशक (क्रीड़ा), राउरकेला अभिजीत मोहंतो थे। आगमन पर सदस्यों का महाप्रबंधक (पीएच, एसडब्ल्यू, विमान तल और क्रीड़ा) आरके वर्मा और आरएसपी स्पोर्ट्स यूनिट के सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो स्टील प्लांट ने IMS पोर्टल किया लांच, पढ़िए फायदे, इन्हें मिला पुरस्कार

अपनी संक्षिप्त यात्रा के दौरान, प्रतिनिधियों ने सेल हॉकी अकादमी के कैडेटों के साथ बातचीत की और उनके प्रशिक्षण व्यवस्था के बारे में चर्चा की। वरिष्ठ खिलाड़ियों ने उनके साथ कुछ शॉट खेले और युवाओं के साथ अपना अनुभव साझा किया। भ्रमण का संचालन उप प्रबंधक (क्रीड़ा) रघुनंदन पाढ़ी द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ट्रस्ट: NPS को लेकर बड़ी खबर, संशोधन Notified