Suchnaji

Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में जहां भरा रहता था कभी पानी, वहीं खड़ी होगी गाड़ी, चकाचक पार्किंग

Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में जहां भरा रहता था कभी पानी, वहीं खड़ी होगी गाड़ी, चकाचक पार्किंग
  • कीचड़ की समस्या के कारण कर्मचारियों तथा मरीजों के परिजनों को वाहन पार्किंग में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट (SAIL- Bhilai Steel Plant) द्वारा संचालित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 (Jawaharlal Nehru Hospital and Research Center Sector 9) से अच्छी खबर है। बीएसपी के मुख्य चिकित्सालय में वाहन पार्किंग सुविधा का आंतरिक संसाधनों से किया विस्तार किया गया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: महिला कर्मचारियों का कॅरियर संवारने आई ‘शक्ति आन्या’

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

बीएसपी के चिकित्सालय प्रबंधन ने सदैव ही मरीजों तथा उनके परिजनों एवं कार्मिकों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया है। इसी कड़ी में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र,भिलाई में वाहन पार्किंग की सुविधा का विस्तार किया गया है।]

विदित हो कि सेक्टर -9 अस्पताल के पार्किंग स्थल के पास की खाली जमीन पर बरसात के दिनों मे जल भराव होता था, कीचड़ की समस्या के कारण कर्मचारियों तथा मरीजों के परिजनों को वाहन पार्किंग में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता था।

ये खबर भी पढ़ें : हाईकोर्ट के आदेश पर पॉवर हाउस सस्ता मार्केट में 5 कब्जेदार बेदखल, आवंटित काबिज

वाहन पार्किंग सुविधा में विस्तार

इस समस्या से निजात दिलाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं) डॉ. रवींद्रनाथ एम के कुशल नेतृत्व एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं), डॉ. प्रमोद बिनायके,डॉ. विनीता द्विवेदी और डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर के निरंतर सहयोग से महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं सेवाएं) एसएम शाहिद अहमद के कुशल मार्गदर्शन में अस्पताल की मेंटेनेंस टीम ने वाहन पार्किंग सुविधा में विस्तार करने का बीड़ा उठाया।

ये खबर भी पढ़ें : तो क्या  EPS 95 न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए से भी हो जाएगी कम…?

लागत बचाने हेतु आंतरिक संसाधनों का प्रयोग

महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं सेवाएं) एसएम शाहिद ने इस माहिती कार्य को बखूबी अंजाम देने के लिए आवश्यक योजना बनाई और लागत बचाने हेतु इसे आंतरिक संसाधनों से पूर्ण करने हेतु कई रणनीतिक निर्णय लिए तथा अपने मेंटेनेंस टीम को प्रोत्साहित किया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई के सेक्टर 7 में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर, मनीष पांडेय ने संभाला मोर्चा

शाहिद अहमद ने बताया कि इस वाहन पार्किंग का संपूर्ण कार्य आंतरिक संसाधनों से पूर्ण किया गया। जिसके फलस्वरुप बीएसपी को लागत बचाने में मदद मिली। इस पार्किंग के निर्माण हेतु सेक्टर-8 स्कूल प्रबंधन द्वारा अनुपयोगी साइकिल स्टैन्ड की लौह सामग्री प्रदान की गई, कान्ट्रैक्ट सेल नॉन-वर्क्स के त्वरित सहयोग से संयंत्र द्वारा वेस्ट प्रोडक्ट से निर्मित पेवर- ब्लॉक तथा सेक्टर-9 अस्पताल के अनुरक्षण एवं सेवाएं अनुभाग के कर्मचारियों,अधिकारियों तथा ठेका श्रमिकों के विशेष योगदान से सम्पन्न करवाया गया।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 पेंशन,आरओसी क्लॉज: नियम स्पष्ट नहीं और मसौदा भी खराब…!

सुरक्षित पार्किंग व्यवस्था से लोगों में हर्ष

उल्लेखनीय है कि इस पार्किंग सुविधा के विस्तार से जहां अस्पताल के कर्मचारियों को सुरक्षित पार्किंग व्यवस्था प्राप्त होगी, वहीं मरीजों के परिजनों को बरसात तथा गर्मी के दिनों मे होने वाली वाहन पार्किंग की असुविधा  से भी निजात मिलेगी।

इस उत्कृष्ट कार्य से जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में मरीजों व कार्मिकों को बेहतर पार्किंग व्यवस्था प्राप्त होने से लोगों ने खुशी जाहिर की है।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 पेंशन,आरओसी क्लॉज: नियम स्पष्ट नहीं और मसौदा भी खराब…!