बोकारो स्टील प्लांट ने IMS पोर्टल किया लांच, पढ़िए फायदे, इन्हें मिला पुरस्कार

  • क्वालिटी मंथ’-2023 के  पुरस्कार वितरण के साथ एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (IMS) पोर्टल किया गया लांच।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट से खास खबर है। मानव संसाधन विभाग में बिजनेस एक्सीलेंस क्वालिटी मंथ’-2023 का पुरस्कार वितरण एवं एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (IMS) पोर्टल का शुभारम्भ अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :Bokaro Steel Officers Association चुनाव 2024 में बच्चों का एडमिशन बना मुद्दा

बिजनेस एक्सीलेंस विभाग के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (सी & आई टी) ए.बंकिरा एवं सीएंडआईटी, कार्मिक, मानव संसाधन विकास, सामग्री प्रबंधन, बीजीएच और नगर प्रशासन, बिजनेस एक्सीलेंस विभाग तथा आईएसओ सिस्टम के अधिकारी शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें :EPFO की ताजा रिपोर्ट: एक महीने में बने 8.41 लाख नए सदस्य, पढ़िए आंकड़े

नया एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (आईएमएस) पोर्टल अजीत कुमार चौधरी, महाप्रबंधक (सीएंडआईटी) सुनीत कुमार, महाप्रबंधक (सीएंडआईटी) के मार्गदर्शन में मनोज कुमार, उप महाप्रबंधक (सी एंड आईटी), श्वेता रॉय, प्रबंधक (सी एंड आईटी), विमल मीणा,  सहायक प्रबंधक (सी एंड आईटी) और सागरिका साहू, प्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस) की टीम के द्वारा विकसित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :BSP ठेका श्रमिकों के बच्चे पाएंगे उच्च शिक्षा के लिए 10 हजार तक, प्रोत्साहन मेरिट अवार्ड के लिए कीजिए आवेदन

पढ़िए नए पोर्टल से लाभ 

नया आईएमएस पोर्टल ज्ञान प्रबंधन की सुविधा के डिजिटलीकरण के रूप में विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से आईएसओ प्रबंधन प्रणालियों के दस्तावेजों के ऑनलाइन रखरखाव के लिए यह  एक लाइब्रेरी के रूप में काम करेगा। इस नए पोर्टल के माध्यम से आईएसओ प्रबंधन प्रणालियों के दस्तावेजों को अपलोड करना,आदान-प्रदान करने में सहायता मिलेगी तथा यह पोर्टल डिजिटल ज्ञान भंडार के रूप में काम करेगा।

ये खबर भी पढ़ें : इंटर स्टील प्लांट कबड्डी चैंपियनशिप 2024: बोकारो में भिलाई स्टील प्लांट को मिली जीत

अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद बने गवाह

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद तथा मुख्य महाप्रबंधक (सी&आईटी) ए.बंकिरा ने क्वालिटी मंथ’-2023 के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

निबंध प्रतियोगिता में आशीष रंजन (आरसीएल) वी अरुण बाबू (भंडार) सरोज कुमार (डब्ल्यूएमडी) को पुरष्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में अभिजीत दास (आरडीसीआईएस/बोकारो) निहारिका अनुपम (सीआरएम-3), अमित आनंद (एचआरडी), अर्जुन शर्मा (ईएमडी) ने पुरस्कार प्राप्त किया।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट में Apex Committee Meeting, पढ़िए डिटेल

क्विज प्रतियोगिता के विजेता 

क्विज प्रतियोगिता में एनके साहू (ईएमडी) एवं एमके पांडे (आई एंड ए), बिनोद कुमार, एन चक्रवर्ती (डीएनडब्लू), आयुषी कुमारी और भवानी (डीबी) को पुरष्कृत किया गया। एनके साहू (ईएमडी), एके धीरज (ईसीडी), राहुल कुमार सिंह (सीआरएम-3/एचडीजीएल), नरेश कुमार (टेलीकॉम), एनसी पाठक (सीआरएम-1एवं2), ऋषि कुमार (ईएमडी) को स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता के रूप में पुरष्कृत किया गया।