SAIL BSL NEWS: मुख्य चुनाव आयुक्त झारखंड, निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक श्रमायुक्त की दखल के बाद जागा Bokaro Steel Plant, ठेका मजदूरों को भी अवकाश

  • बीएसएल कर्मियो तथा ठेका श्रमिको को मिलेगा एक दिन का अवकाश

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के छठे चरण में झारखंड में शनिवार को वोट डाले जाएंगे। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के कर्मचारियों-अधिकारियों के अलावा ठेका मजदूरों को भी एक दिन का अवकाश दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai में बदमाशों का बढ़ा मनोबल, सिर पर फोड़ी दारू की बोतल, चाकूबाजी

बीएसएल प्रबंधन ने चुनाव का दिन ड्युटी तथा मतदान को लेकर पूर्व मे जारी सर्कुलर को बदल दिया है। पहले के सर्कुलर में ड्यूटी करने पर प्रतिपूरक छुट्टी का प्रावधान नहीं किया गया था। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ(BAKS )द्वारा पूर्व में भी प्रतिपूरक छूट्टी, सवैतनिक छुट्टी को लेकर डीसी बोकारो, चुनाव आयोग झारखंड को पत्र भेजा गया था।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL के डायरेक्टर इंचार्ज ने कहा-सभी कर्मी करें मतदान, न हों परेशान, प्लांट से मिलेगा पूरा समय

यूनियन पदाधिकारियों ने फोन तथा ई मेल से मुख्य चुनाव आयुक्त झारखंड (Chief Election Commissioner Jharkhand), जिला निर्वाचन पदाधिकारी (District Election Officer) सह उपायुक्त बोकारो,सहायक श्रमायुक्त केंद्रीय धनबाद के समक्ष मामला को संज्ञान लाया। पूरे सेल तथा सभी पब्लिक सेक्टर में सिर्फ बोकारो इस्पात संयंत्र ही ऐसा प्रतिष्ठान था, जहां मतदान करने तथा ड्यूटी करने पर प्रतिपूरक छूट्टी का प्रावधान नहीं किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : शेयर मार्केट न्यूज: Adani, Maruti Suzuki, L&T के शेयर से छप्पर फाड़ कमाई, Power Grid, Coal India, NTPC, SAIL से नुकसान

बीएकेएस के अध्यक्ष हरिओम का कहना है कि मुख्य चुनाव आयोग झारखंड तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी बोकारो के निर्देश पर बोकारो इस्पात प्रबंधन ने अपने दिए सर्कुलर को बदला है। अब दो माह के भीतर कभी भी कार्मिक छूट्टी ले सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SIM अब Active नहीं: दूरसंचार विभाग करेगा 6.80 लाख संदिग्ध कनेक्शनों का Reverification

इस पुनीत कार्य के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त झारखण्ड,जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो,सहायक श्रमायुक्त केंद्रीय तथा सेल प्रबंधन का आभार प्रकट करती है, जिससे कि बीएसएल में कार्यरत सभी वर्ग के कार्मिक पूरे ऊर्जा के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व मे भागीदार बन सकेंगे। सभी बीएसएल कार्मिक राष्ट्रहित में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन कर एक निर्णायक सरकार चुनें।

ये खबर भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: सेल बीएसएल के सर्कुलर पर उठा सवाल, चंद घंटे की छूट नहीं, पूरे दिन की चाहिए छुट्टी