Suchnaji

RSP और BSL के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने रिश्वत पर पहले ये कहा, फिर थमाया सर्टिफिकेट

RSP और BSL के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने रिश्वत पर पहले ये कहा, फिर थमाया सर्टिफिकेट
  • आई.एस./आई.एस.ओ. 37001:2016 रिश्वत विरोधी प्रबंधन प्रणालियों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मानक है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) और बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी (डीआईसी) अतनु भौमिक ने एक बार फिर कार्मिकों का हौसला बढ़ाया है। ‘मंथन’ सम्‍मेलन कक्ष में आरएसपी के आंतरिक संसाधन कार्मिक (आई.आर.पी.) को संबोधित करते हुए कहा, ‘पारदर्शिता संगठनात्मक सम्मान का एक प्रमुख स्तंभ है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

इस अवसर पर प्लांट के प्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। डी.आई.सी. ने आर.एस.पी. के कुल 24 आई.आर.पी. को प्रमाण पत्र प्रदान किए, जिन्होंने मई, 2023 में राष्ट्रीय मानकीकरण प्रशिक्षण संस्थान, भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित ‘आई.एस./आई.एस.ओ. 37001 : 2016 के अनुसार रिश्वत विरोधी प्रबंधन प्रणालियों पर जागरूकता, दस्तावेज़ीकरण और आंतरिक लेखा परीक्षा’ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया है।

ये खबर भी पढ़ें:Bhilai Steel Plant: खेल मैदान संवारने के नाम पर 2 करोड़ का खेला…! घटिया निर्माण से माथा पीट रहा BSP खेल विभाग

आई.आर.पी. को बधाई देते हुए, डी.आई.सी. ने आगे कहा, ‘जिम्मेदार आचरण हितधारकों के बीच विश्वसनीयता को बढ़ावा देता है। आइ.ए. आई.एस./आई.एस.ओ. 37001:2016 के कार्यान्वयन में तेजी लाने की दिशा में मिलकर काम करें और सामूहिक रूप से अपने संचालन में पारदर्शिता, जवाबदेही और अखंडता को बढ़ावा देने का प्रयास करें।’

ये खबर भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ मॉडल को अपनाया मोदी सरकार ने: हायर सेकेण्डरी के साथ ITI व्यावसायिक प्रशिक्षण को राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान

इससे पहले, मुख्‍य महा प्रबंधक (सतर्कता) एमके.गुप्ता ने सभा का स्वागत किया और कार्यक्रम के बारे में संक्षेप में बताया। सहायक महा प्रबंधक (सतर्कता) अग्रवाल ने प्रमाणपत्र प्रस्तुति समारोह का संचालन किया।

ये खबर भी पढ़ें:   NPS Pension Contribution: SAIL अफसरों का कर्मचारियों की तरह अभी 3% ही जमा होगा अंशदान, Difference Amount मिलेगा अगले साल

उल्लेखनीय है कि आई.एस./आई.एस.ओ. 37001:2016 रिश्वत विरोधी प्रबंधन प्रणालियों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मानक है। यह संगठनों को रिश्वतखोरी को रोकने, संभावित जोखिमों का पता लगाने और रिश्वत विरोधी कानूनों और विनियमों का अनुपालन बनाए रखने के लिए प्रभावी उपायों और नियंत्रणों को लागू करने के लिए दिशानिर्देश और आवश्यकताएं प्रदान करता है। आर.एस.पी. इस तरह की विशिष्टता वाले संगठनों की विशिष्ट लीग में शामिल होने के लिए संयंत्र में प्रणाली को लागू करने की प्रक्रिया में है।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117